---विज्ञापन---

बिहार

विश्वास का कत्ल! चॉकलेट देने के बहाने हॉस्टल का गार्ड कमरे में घुसा, छात्रा हवस का शिकार बनाया

Polytechnic Student Raped by Hostel Night Guard: आरोपी मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने छात्रा के कमरे घुस गया और उसके साथ रेप किया।

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Nov 11, 2023 15:09

अभिषेक कुमार

Polytechnic Student Raped by Hostel Night Guard: बिहार के वैशाली में स्थित हॉस्टल में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां एक पॉलिटेक्निक छात्रा के साथ हॉस्टल के नाइट गार्ड ने बलात्कार किया है। गार्ड ने पहले लड़की को विश्वास में लिया और फिर चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे घुस गया। जहां उसने अपने वैहशी इरादों को अंजाम देते हुए छात्रा के रेप किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ रेप केस का दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

वारदात को ऐसे दिया अंजाम

यह मामला वैशाली के पटरी बेलसर ओपी का है। पीड़ित छात्रा भागलपुर जिले की रहने वाली है, वहीं, आरोपी गार्ड स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। छात्रा पटरी बेलसर ओपी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करती है। छात्रा कॉलेज के पास एक निजी हॉस्टल में रहकर अपने फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित छात्रा ने कहा कि हॉस्टल का गार्ड मोहम्मद हकीम हमेशा उसके आने जाने पर नजर रखता था। कुछ दिनों पहले ही हॉस्टल की लड़कियां दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर चली गई। पीड़िता भी घर जाने वाली थी लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई, जिसके चलते वो घर नहीं जा पाई। वहीं, हॉस्टल में छात्रा को अकेला पाकर पहले तो गार्ड ने उससे बातें करना शुरू किया। इसके बाद मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे घुस गया और उसके साथ रेप किया।

यह भी पढ़ें: शख्स ने पिता के हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या की, कहा- 21 महीने बाद पूरा हुआ बदला

पकड़ा गया आरोपी 

वहीं, इसकी सूचना जैसे स्थानीय ओपी को मिली उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत गार्ड को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा से भी पूछताछ की, इसके बाद उसे मेडिकल के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार आरोपी गार्ड के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही हैं। बेलसर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस मामलों के कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

First published on: Nov 11, 2023 03:03 PM

संबंधित खबरें