---विज्ञापन---

बिहार

पटना में ट्रिपल मर्डर से दहशत, कत्ल कर भाग रहे दोनों हमलावरों को ऑन स्पॉट दी सजा, पीट-पीटकर मार डाला

Patna triple murder: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में आज शाम हुए ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग का कत्ल कर भाग रहे दो हमलावरों को मौके पर जमा हुई भीड़ ने ऑन द स्पॉट सजा दे डाली. गुस्साई भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 24, 2025 19:34
bihar triple murder

Patna triple murder: जमीन विवाद के चलते पटना में आज ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक डोमनाचक गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग अशरफी राय अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से अशरफी राय की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद दोनों हमलावर बाइक से भागने लगे, लेकिन गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और दबोच लिया. गुस्साई भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है. आशंका है कि मारे गए हमलावरों को सुपारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस ने 7 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण एक्शन

---विज्ञापन---

कारोबारी की सुपारी किलिंग का शक

सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि इस मामले में कारोबारी की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक है. घटनास्थल से 10 से अधिक गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं, जो अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की पुष्टि करते हैं. सूत्र बताते हैं कि जमीनी विवाद करीब 20 करोड़ का बताया जा रहा, इसी विवाद के चलते हमलावरों का टार्गेट कारोबारी अशरफी सिंह को ठिकाने लगाना था, इसी मंशा के चलते हमलावरों ने अशहफी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. अशरफी का कत्ल करने के बाद भागने के प्रयास में हमलावर गुस्साई भीड़ के हत्थे चढ़ गए. लोगों ने दोनों हमलावरों को मौके पर इतना पीटा कि दोनों ने दम तोड़ दिया. मारे गए हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में सम्राट के गृहमंत्री बनने के बाद बड़ा एक्शन, बेगूसराय में पुलिस-STF ने किया एनकाउंटर

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Nov 24, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.