---विज्ञापन---

बिहार

पटना: महावीर मंदिर खुलने का समय बदला, रामनवमी पर भक्तों के लिए की गई स्पेशल व्यवस्था

बिहार के पटना में महावीर मंदिर के पट रामनवमी की मध्य रात्रि को खुलेंगे। मंदिर में भक्तों के लिए कई सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन लगभग दो से चार लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 3, 2025 09:05
Mahavir Mandir news
Mahavir Mandir news

रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में रविवार को रात दो बजे मुख्य गर्भ गृह का पट खुल जाएगा। गर्भ गृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों और रामदरबार की जागरण आरती होगी। उसके बाद तड़के 2.15 बजे से पंक्तिबद्ध भक्त अपने आराध्य को प्रसाद और माला अर्पित कर सकेंगे। तड़के 2 से 2.15 बजे के बीच महावीर मंदिर में जागरण आरती होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नजारा देखने को मिलेगा। रामनवमी के दिन महावीर मंदिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म के अवसर पर फूलों की बारिश से त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा कराई जाएगी।

पुष्पवर्षा से लेकर मंदिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकॉर्डिंग होगी। महावीर मंदिर में रामनवमी के भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आएंगे। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां होंगी।

---विज्ञापन---

भक्तों के लिए व्यवस्था

वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें पंखा की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही पानी, शर्बत और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होगी। महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और महावीर मंदिर परिसर तक कुल 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से फ्री बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया जाएगा।

भक्तों को धूप और गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। भक्त मार्ग को बैरिकेटिंग के साथ-साथ ऊपर में टेंट से किया जा रहा है। उसमें पंखों और लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी। रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी आदि के प्रबंध किए गए हैं। भक्तों की सहायता के लिए स्वयं सेवक तैनात रहेंगे। महावीर मंदिर परिसर में भी प्रवेश के बाद भक्तों को धूप से बचाने के लिए पंडाल बनाया गया है। पंखे और रोशनी के प्रबंध किए जा रहे हैं। रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से पुलिसकर्मी के अलावा लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और 600 स्वयं सेवक श्रद्धालुओं की सहायता में लगाए जाएंगे। भक्तों के लिए निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

दोपहर 12 बजे होगी मुख्य पूजा

रामनवमी के दिन रविवार को महावीर मंदिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजा शुरू होगी। पूजा के बाद हनुमानजी की आरती और उसके बाद पुष्प वर्षा होगी। पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जाएंगे। दोपहर 11.50 से 12 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा। इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बनाए रखेंगे। जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रविवार को रात 12 बजे तक जारी रहेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रामलला के विग्रह पर पुष्पवर्षा होगी। पूरे आयोजन का प्रसारण मंदिर के यू-ट्यूब चैनल @mahavirmandirpatna और फेसबुक पेज PatnaMahavirMandir पर किया जाएगा। महावीर मंदिर द्वारा प्रकाशित हनुमान चालिसा की 2 लाख प्रतियां भक्तों के बीच बांटी जाएंगी।

रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए महावीर मंदिर से जीपीओ तक 10 नैवेद्यम के काउंटर लगाए जाएंगे। महावीर मंदिर के सामने, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर समेत प्रमुख स्थानों आदि पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे। वीर कुंवर सिंह पार्क के पास एक और पार्क के अंदर दो काउंटर की व्यवस्था होगी। कुल नैवेद्यम के 13 काउंटर होंगे। इस बार 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति के कारीगर रात-दिन जुटे हैं। शुद्धता और पवित्रता के साथ भगवान को अर्पित किया जाने वाला भोजन तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें-  बिहार: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब; देर रात पहुंचे दिल्ली AIIMS

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 03, 2025 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें