पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात कार और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के निवासी थे। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह ट्रक में समा गई और घिसटती चली गई।कार के परखच्चे तक उड़ गए। इसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
कब और कैसे हुआ हादसा?
खबर के मुताबिक, टक्कर के बाद धमाका होने से कार बुरी तरह डैमेज हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने कटर की मदद से कार को काटा और सभी शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतकों की पहचान हो गई है। ये सभी व्यापारी थे।
STORY | Five killed as car rams into truck in Patna
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2025
Five people were killed when the car in which they were travelling rammed into a truck in Parsa Bazar locality of Patna, police said on Thursday.
READ: https://t.co/GgGUvPT8CP pic.twitter.com/d9lnfS8ywf
घर में मचा कोहराम
खबर के अनुसार, मृतक सभी कारोबारी थे और किसी काम से पटना वापस लौट रहे थे। तभी ये भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है, जिसके बाद घर में हाहाकार मच गया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम की सारी प्रक्रिया होने के बाद उनके घरवालों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बता दें, सभी मृतक कारोबारी थे और अपने काम से फतुहा गए थे। काम खत्म करने के बाद सबी एक साथ पटना आ रहे थे। जिन लोगों ने इस हादसे को देखा था। उनके मुताबिक, कार की स्पीड काफी तेज थी कि सामने से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। कार ट्रक में फंसकर रह गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पटना में शुरू हुई ओपन डबल डेकर बस सेवा, 100 रुपये होगा प्रति व्यक्ति किराया