---विज्ञापन---

बिहार

नशे में धुत लड़कों की कार ने बुजुर्ग महिला को कुचला, गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद

बिहार के पटना के एसएसपी कार्यालय के सामने से नशे में धुत युवकों ने तेज रफ्तार से एक बुजुर्ग महिला को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। पढ़ें पूरा मामला सौरव कुमार की रिपोर्ट में...

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 5, 2025 22:09

बिहार के पटना के एसएसपी कार्यालय के सामने गांधी मैदान गेट नंबर 5 के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत युवकों द्वारा चलाई जा रही तेज़ रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना में शामिल गाड़ी AURA थी, जिसमें पांच युवक सवार थे।

सभी युवक शराब के नशे में धुत थे और गाड़ी में ही पार्टी कर रहे थे। जैसे ही गाड़ी एसएसपी कार्यालय के समीप पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को पलटा और नीचे फंसी महिला को बाहर निकाला। लेकिन बताया जा रहा है कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने शुरू की जांच

---विज्ञापन---

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि कार के अंदर से शराब की बोतलें, ग्लास और चखना जैसे पार्टी के सामान बरामद हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आरोपी युवक कार में ही पार्टी कर रहे थे, जो कि न केवल अवैध है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। घटना के बाद गाड़ी में सवार युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जो एसएसपी कार्यालय की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और अन्य फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

घटना के बाद पुलिस काफी देर से मौके पर पहुँची, जिससे स्थानीय लोग काफी नाराज़ दिखे। इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पॉश इलाकों में शराब पार्टी और कानून का खुला उल्लंघन आखिर कैसे हो रहा है और प्रशासन की निगरानी प्रणाली कितनी लचर है।

ये भी पढ़ेंभाई वीरेंद्र के बाद राजद के राष्ट्रीय सचिव का ऑडियो वायरल, बोले- करते हैं तुम्हारा हिसाब-किताब

First published on: Aug 05, 2025 10:09 PM

संबंधित खबरें