---विज्ञापन---

बिहार
live

Parsa Election Result 2025 Live: परसा सीट पर जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर, करिश्मा राय बनाम छोटे लाल राय

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. परसा विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी अपना दम दिखा पाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 14, 2025 06:49
परसा विधानसभा
Photo- News24 GFX

Parsa Vidhan Sabha Election Result 2025: सारण जिले की परसा विधानसभा सीट पर 2025 बिहार चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था और आज यानी 14 नवंबर को मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई काउंटिंग के साथ ही यहां शुरुआती रुझानों में जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

मुख्य उम्मीदवार कौन हैं

इस बार परसा सीट से जेडीयू ने छोटे लाल राय को मैदान में उतारा है, जबकि राजद-कांग्रेस गठबंधन की ओर से करिश्मा राय चुनाव लड़ रही हैं. जनसुराज पार्टी से मुसहैब महतो भी मुकाबले में हैं, जो युवाओं और पिछड़े वर्गों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं.

---विज्ञापन---

2020 में परसा विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशी वोटपार्टी
छोटेलाल राय68,316RJD
चंद्रिका राय51,023JDU
राकेश कुमार सिंह12,186LJP

2015 में परसा विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
चंद्रिका राय77,211RJD
छोटेलाल राय34,876LJP
इनमे से कोई भी नहीं6,030NOTA

पिछले चुनावों का हाल

2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के चंद्रिका राय ने एलजेपी के छोटे लाल राय को 42 हजार से अधिक वोटों से हराया था. वहीं 2020 के चुनाव में समीकरण बदला छोटे लाल राय (अब राजद से) ने जेडीयू के चंद्रिका राय को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर सीट पर कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें- बिहार की हॉट सीट पर बीजेपी-राजद आमने-सामने, रोमांचक मुकाबला

---विज्ञापन---

जातीय समीकरण

परसा सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. यादव समुदाय की हिस्सेदारी करीब 27 प्रतिशत मानी जाती है, जबकि मुस्लिम वोट भी 12 से 14 प्रतिशत तक हैं. यही समीकरण अब तक राजद के पक्ष में जाता रहा है. जेडीयू इस बार गैर-यादव पिछड़े और महिला मतदाताओं को साधने की रणनीति पर काम कर रही है.

2025 में क्या है समीकरण

इस बार करिश्मा राय तेज प्रताप यादव की ससुराल पक्ष से हैं, जिससे राजद यादव-मुस्लिम वोट बैंक को फिर से एकजुट करने की कोशिश में है. वहीं छोटे लाल राय जेडीयू के प्रत्याशी बनकर विकास और नीतीश कुमार की योजनाओं के सहारे मैदान में हैं. मुकाबला बेहद कड़ा है और अंतिम नतीजे तक किसी भी तरफ बाजी पलट सकती है

ये भी पढ़ें- वैशाली सीट पर तीन दलों के बीच कांटे की जंग, कौन मारेगा बाजी?

07:44 (IST) 14 Nov 2025
Parsa Election Result 2025 LIVE Updates

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. वैशाली जिले की विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. परसा सीट पर जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर है.

First published on: Nov 14, 2025 06:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.