---विज्ञापन---

बिहार

‘जिसको जो करना है कर लो…कल पूर्णिया बंद करेंगे’, पप्पू यादव की केंद्र सरकार को चेतावनी

Pappu Yadav Warning to Center on Makhana Board Case: मखाना बोर्ड मामले को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। अब तो उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए पूर्णिया बंद का ऐलान किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 23, 2025 13:02
Pappu Yadav Warning to Center on Makhana Board Case

Pappu Yadav Warning to Center on Makhana Board Case: ‘जिसको जो करना है कर ले… कल कटिहार पूर्णिया को पूरी तरह बंद करेंगे। जरूर पड़ी तो पूरा सीमांचल को बंद करेंगे। अगर उससे भी कुछ नहीं हुआ तो सीमांचल से एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने देंगे।’ ये कहना बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का है। दरअसल, मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा ले जाया जा रहा है। सरकार की इस योजना का पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कड़ा विरोध कर रहे हैं। इतना नहीं, उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए सीमांचल को बंद करने की घोषणा की है।

संजय झा को पप्पू यादव की सीधी चेतावनी

सांसद पप्पू यादव ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि संजय झा आप याद रखिए मैं भी पप्पू यादव हूं। आपको जितनी ताकत लगानी है… आप लगा लीजिए। उन्होंने कहा कि संजय झा, आप राजनीति करते हैं। पहले आप सहरसा के एम्स को दरभंगा लेकर चले गए।

---विज्ञापन---

नीतीश को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?

इस दौरान पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इन लोगों को मारना है, इन्हें खत्म करना है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ जदयू के कुछ विभीषण लोग भी मिले हुए हैं।

सियासत करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री

पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से क्या होगा? प्रधानमंत्री बताएं कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? फैक्ट्री का क्या हुआ? जमालपुर रेलवे फैक्ट्री का क्या हुआ? स्पेशल पैकेज क्या हुआ? रक्सौल एयरपोर्ट का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? दूध फैक्ट्री का क्या हुआ? प्रधानमंत्री सियासत करने आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हर वकील को जरूरी होगा गरीब का एक केस फ्री लड़ना! इस नेक काम का मिलेगा सर्टिफिकेट

‘उन्हें पहले ही राजनीति में आना चाहिए था’

इसके साथ ही पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने को लेकर कहा कि बिल्कुल उन्हें राजनीति में आना चाहिए, उनका स्वागत है। उन्हें पहले ही राजनीति में आना चाहिए था, उन्होंने लेट कर दिया। नीतीश के बेटे आएंगे तो जदयू विभीषण से बचेगा और उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 23, 2025 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें