---विज्ञापन---

बिहार

‘भाजपा, JDU को कर देगी खत्म’, NDA सीट बंटवारे पर RJD नेता का बयान, क्या बोले पप्पू यादव?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोजपा को 29, हम और रालोमो को 6-6 सीटें दी गई हैं. इस फैसले के बाद विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को कमजोर करने की साजिश रची है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी और चिराग पासवान मिलकर जेडीयू को खत्म करना चाहते हैं और चुनाव के बाद नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री कुर्सी भी छिन जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 12, 2025 23:25
new cabinet minister name final

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है जबकि INDIA में अभी भी बैठक, मुलाकात का दौर चल रहा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 101, जेडीयू 101, लोजपा 29, हम 6 और रालोमो को 6 सीटें दी गई हैं. बड़ी बात ये है कि बिहार चुनाव में बड़े भाई की भूमिका अब खत्म होती दिखाई दे रहे हैं क्योंकि जेडीयू और बीजेपी दोनों समान सीटों पर मैदान में उतरने वाली हैं. हालांकि विपक्षी दलों का कहना है कि इससे नीतीश कुमार कि कुर्सी जाएगी और JDU को समाप्त कर दिया जाएगा.

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि NDA सीट शेयरिंग का फार्मूला भले हो गया हो लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव और हम लगातार कह रहे थे कि बीजेपी, जेडीयू को खत्म कर देगी और मुख्यमंत्री भी नहीं बनाएगी. यही होता दिखाई दे रहा है. पहले जेडीयू हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहती हैं लेकिन इस बार सीटों की संख्या बराबर है.

---विज्ञापन---

राजद नेता का कहना है कि चिराग पासवान और बीजेपी ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं. चुनाव के बाद जेडीयू को बीजेपी समाप्त कर देगी और सीएम की कुर्सी भी ले लेगी. जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा कई सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन महज 6 सीटों में सेटल कर दिया गया है. छोटे-छोटे दलों कोई समाप्त करने का फार्मूला बीजेपी ने बनाया है. जेडीयू का बीजेपी में विलय कर दिया जाएगा.

मतलब मोदी के हनुमान (चिराग) को 29 सीट दी गई है. पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई. अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी और JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा हो गया है. अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ. अपना अधिकार सम्मान बचाओ!

यह भी पढ़ें: क्या सीट शेयरिंग पर मान गए जीतन राम मांझी? ‘अंतिम सांस तक मोदी के…’, सामने आया बयान

बता दें कि विनोद तावड़े ने लिखा कि संगठित एवं समर्पित एनडीए… आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया है, जो इस प्रकार है- भाजपा – 101 सीटें, जेडी(यू) – 101 सीटें, एलजेपी (रामविलास) – 29 सीटें, आरएलएम – 06 सीटें, हम – 06 सीटें. एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.

First published on: Oct 12, 2025 08:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.