मुकुल कुमार मोती /मुजफ्फरपुर
Bihar Crime News: बिहार के लक्सलियों में पुलिस का कोई खौप नहीं दिख रहा है। गया हो या बिहार के अन्य जिला लगभग सभी जिलों में नक्सलियों के संगठन हैं और वे आम लोगों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक नया मामला मुजफ्फरपुर से आया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी के मनकौली निवासी व वरिष्ठ राजद नेता प्रदीप राय से एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने घर पर पत्र भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वहीं, राशि नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है।
राजद नेता ने दर्ज कराई एफआईआर
नक्सलियों से धमकी भरे पत्र मिलने के बाद आरजेडी नेता ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है। राजद नेता ने बताया है कि मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर के दालान में गए तो वहां उनकी नजर खिड़की पर रखे एक कागज पर पड़ी। राजद नेता ने जब उस कागज को खोला तो उसमें नक्सलियों द्वारा रंगदारी के तौर पर 10 लाख रुपये मांगी गई है। ऐसा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है।
नक्सलियों ने प्रदीप राय को संबोधित करते हुए उस पत्र में लिखा, ‘हमारे संगठन के साथियों की गिरफ्तारी और पुलिस की बर्बरता से काफी क्षति हुई है, लेकिन हमने अपने एक साथी की हत्या का बदला आपके बेटे की हत्या से पूरा कर लिया है। इसलिए हमने आपकी हत्या का योजना को रोकने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए आपको 10 लाख रुपये चुकाने होंगे। नक्सलियों ने उस पत्र में इस राशि को दो किस्तों में भुगतान करने की बात की है।
पुलिस को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी
पत्र में आगे लिखा गया कि अगर आप इस समझौता से सहमत हैं तो हमारे एरिया कमांडर के दिए गए नंबर पर तीन बार मिस्ड कॉल करेंगे। मोबाइल ऑफ रहने पर आप आइ एम एग्री का मैसेज सेंड करेंगे। बात करने की कोशिश या पुलिस को सूचना देने पर उसका अंजाम बुरा होगा।
यह भी पढ़ेंः हाथों में रिवॉल्वर और स्टाइल फिल्मी, विधायक बोले- इधर से उधर हुआ तो सीधा ठोक देंगे
डरे हुए हैं परिवार वाले
नक्सली संगठन द्वारा भेजे गए इस पत्र के बाद राजद नेता के परिवार वाले डरे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले प्रदीप यादव के बड़े भारी और पुत्र की की भी हत्या हो चुकी है। 24 जून, 2013 की रात राजद नेता प्रदीप यादव के घर पर चढ़कर नक्सली संगठन द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में राजद नेता के बड़े भाई लक्ष्मी राय व पुत्र प्रशांत कुमार की जघन्य हत्या कर दी गई थी।