बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक व्यक्ति अपनी सास के साथ फरार हो गया, और मेरठ में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी, वहीं बिहार के मोतिहारी में एक दोस्त ही अपने दोस्त की पत्नी को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, पत्नी ने वीडियो जारी कर दूसरी शादी की बात स्वीकार की है।
दोस्त की पत्नी लेकर फरार
यह मामला मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र का है। केसरिया थाना के प्रेम यादव और तुर्कौलिया थाना के धीरज की दोस्ती इलाके में बहुत मशहूर थी। दोनों एक-दूसरे को भाई मानते थे। प्रेम ने धीरज को ट्रक चलाना सिखाया और उसे कमाई के तरीके भी बताए। लेकिन धीरज के लिए यह दोस्ती दर्दनाक साबित हुई।
धीरज की पत्नी खुशबू कुमारी, प्रेम यादव के साथ घर से फरार हो गई। जब परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। किसी को भरोसा नहीं हुआ कि धीरज का सबसे करीबी दोस्त ही उसकी पत्नी को लेकर भाग जाएगा।
पत्नी ने जारी किया वीडियो, बताया- की कोर्ट मैरिज
भागने के बाद खुशबू कुमारी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने कहा: “हम अपनी मर्जी से इनके साथ आए हैं। इन्होंने हमें भगाया नहीं है, बल्कि हम इन्हें लेकर आए हैं। हमने कोर्ट मैरिज कर ली है। अगर हमें कुछ होता है तो इसके लिए हमारे घरवाले जिम्मेदार होंगे।”
यह भी पढ़ें : लालू यादव की करीबी पूर्व विधायक से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मचा हडकंप
प्रेम यादव अक्सर धीरज के घर आया-जाया करता था। इसी दौरान धीरज की पत्नी से उसकी नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने एक साथ भागने की योजना बनाई और इसमें सफल भी हो गए। वहीं वीडियो सामने आने के बाद धीरज गहरे सदमे में है। उसे अपनी पत्नी और दोस्त दोनों से धोखा मिला है। इस मामले की शिकायत तुरकौलिया थाने में की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है।