---विज्ञापन---

बिहार

Minapur Election Result 2025: मीनापुर में बदला समीकरण, JDU के अजय कुमार मुन्ना यादव को पछाड़कर बने विधायक

Minapur Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में साल 2015 और 2020 दोनों चुनावों में RJD के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने मीनापुर सीट जीती है. लेकिन इस बार जीत JDU के अजय कुमार ने हासिल की है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 17, 2025 15:55
AJAY KUMAR
जीत गए जेडीयू के अजय कुमार.

Bihar Assembly Elections Minapur Result 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की महत्वपूर्ण सीट है मीनापुर जिसपर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह सामान्य श्रेणी की सीट है जो पिछले 2 चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के कब्जे में रही. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में मीनापुर से राजद के राजीव कुमार ने जीत हासिल की थी. इस साल मीनापुर से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशियों में जनसुराज के तेज नारायण साहनी, जेडीयू के अजय कुमार और राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव (Munna Yadav) थे. लेकिन, जीत जेडीयू के अजय कुमार की झोली में आ गिरी है.

मीनापुर विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे

राजद ने एक बार फिर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को टिकट देकर मीनापुर सीट से खड़ा किया था. राजीव कुमार मीनापुर के वर्तमान विधायक भी हैं. वहीं, जनसुराज से तेज नारायण साहनी चुनाव लड़ रहे थे और जदयू ने अजय कुशवाहा को मैदान में उतारा था. पहले स्थान पर 113091 वोटों के साथ जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार रहे, दूसरा स्थान 78926 वोटों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव रहे. तीसरा स्थान जनसुराज पार्टी के तेज नारायण साहनी को मिला जिनके हिस्से 6633 वोट आए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Hayaghat Election Result 2025 LIVE: हायाघाट में होगी RJD की वापसी या एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी भाजपा

मीनापुर 2020 के चुनावी नतीजे

---विज्ञापन---

मीनापुर विधानसभा सीट पर साल 2020 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था जहां राष्ट्रीय जनता दल के राजीव कुमार ने 60,018 वोटों के साथ जीत अपने नाम की थी. दूसरे स्थान पर जनता दल यूनाइटेड के मनोज कुमार थे जिन्हें 44, 506 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर लोक जन शक्ति पार्टी के अजय कुमार थे जिन्हें 43, 496 वोट मिले थे.

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थान
1राजीव कुमार उर्फ़ मुन्ना यादवराष्ट्रीय जनता दल (RJD)60,018विजेता
2मनोज कुमारजनता दल यूनाइटेड (JD(U))44,506दूसरा
3अजय कुमारलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)43,496तीसरा

मीनापुर 2015 के चुनावी नतीजे

राजीव कुमार उर्फ़ मुन्ना यादव ने साल 2015 के मीनापुर विधानसभा सीट पर से राजद से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था और 80,790 वोट्स के साथ जीते थे. भाजपा के अजय कुमार को हार का सामना करना पड़ा था और वे 56,850 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. तीसरा स्थान मो. सदरुल खान का था जिन्हें मात्र 4,934 वोट मिले थे.

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थान
1राजीव कुमार उर्फ़ मुन्ना यादवराष्ट्रीय जनता दल (RJD)80,790विजेता
2अजय कुमारभारतीय जनता पार्टी (BJP)56,850दूसरा
3मो. सदरुल खाननिर्दलीय (Independent – IND)4,934तीसरा

मीनापुर में मतदाता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर विधानसभा सीट पर गठबंधन, जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे चुनाव में खूब देखे जाते हैं. यहां, कुल मतदाताओं की संख्या 2,77,197 है जिनमें 1,46,546 पुरुष, 1,30,642 महिलाएं और 9 थर्ड जेंडर हैं.

यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट

17:04 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Updates

पहले स्थान पर 113091 वोटों के साथ जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार रहे, दूसरा स्थान 78926 वोटों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव रहे. तीसरा स्थान जनसुराज पार्टी के तेज नारायण साहनी को मिला जिनके हिस्से 6633 वोट आए.

15:37 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Updates

21वें राउंड के बाद अजय कुमार का बरकरार रहा दबदबा. 96918 वोटों के साथ 32860 वोटों की बढ़त से सबसे आगे.

13:05 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Updates

13वें राउंड की गिनती के बाद जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार 62080 वोटों से सबसे आगे हैं. दूसरे स्थान पर 38893 वोटों के साथ मुन्ना यादव हैं.

12:03 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार को अबतक 41997 वोट मिल चुके हैं. नौंवे राउंड की गिनती के बाद मुन्ना यादव के हिस्से 25910 वोट आए हैं.

11:04 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

25787 वोटों के साथ सबसे आगे जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार. मुन्ना यादव के हिस्से अबतक आए हैं 17342 वोट्स.

10:23 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

मीनापुर सीट पर अब भी आगे हैं जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार. वोटों की गिनती पहुंची 16053 के पार.

10:05 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

मीनापुर से जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार 11700 वोटों के साथ आगे. दूसरे स्थान पर बने हुए हैं राष्ट्रीय जनता दल के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव.

09:17 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

शुरुआती रुझानों में मीनापुर से जेडीयू के अजय कुमार आगे.

08:48 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Update

साल 2020 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था जहां राष्ट्रीय जनता दल के राजीव कुमार ने 60,018 वोटों के साथ जीत अपने नाम की थी.

08:11 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025

मीनापुर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

07:57 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025

मीनापुर से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशियों में जनसुराज के तेज नारायण साहनी, जेडीयू के अजय कुशवाहा और राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव हैं.

07:29 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025 LIVE Updates

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में मीनापुर से RJD के राजीव कुमार ने जीत हासिल की थी.

07:05 (IST) 14 Nov 2025
Minapur Election Result 2025

मीनापुर में 6 नवंबर के दिन वोट दिए गए थे. आज 14 नवंबर के दिन 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

First published on: Nov 14, 2025 06:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.