Manthan 2025: पटना में शुक्रवार को न्यूज 24 के मंथन 2025 कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने शिरकत दी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में जाति संघर्ष के बारे में लिखा है। इसके बाद बात कोरोना में मदद पर पहुंच गई। इस पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना में सारे जगह बस और ट्रेन मैंने अपने चेक से दिया है। हम बच्चों को दो ट्रेन कोटा चेक के द्वारा लाए। किसी और ने नहीं लाया गया। कहा कि 11 दिन यहां पर कह रहा हूं कि हिंदुस्तान में बिरले नेताओं के पप्पू यादव पप्पू यादव जितनी मदद करता है। लेकिन मेरे सवाल मेरा ना कोई बैंक है ना खाता। सर हमारे बारे में आप जानिए। बचपन की बात करते हुए कहा कि हम घास नहीं छीलते थे सर। बड़े-बड़े हाथी पर चढ़ते थे। कहा कि हम कोई मां का दूध हमको नहीं पिलाया गया। हमें बकरी और बाय 24,000 गाय भेजता थी। उन्हीं का दूध पिया।
पूरी बात सुनने के लिए देखिए पूरी वीडियो…