TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

बिहार
live

Madhubani Election Result 2025 LIVE: मधुबनी सीट से RLM के माधद आनंद ने दर्ज की जीत, राजद विधायक को दी पटखनी

Madhubani Election Result 2025 LIVE: मधुबनी विधानसभा सीट से आरएलएम के विधायक माधव आनंद जीत गए हैं. उन्होंने दो बार के राजद विधायक को 20552 वोटों से हरा दिया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Nov 14, 2025 13:34 IST

Madhubani Election Result 2025: बिहार की मधुबनी विधानसभा सीट मिथिला क्षेत्र की एक मजबूत सीट है. इस पर राजद की पकड़ पिछले दो विधानसभा चुनावों से बनी हुई है. मधुबनी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के माधव आनंद ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 97,956 वोट मिले और 20,552 वोटों के अंतर से उन्होंने राजद उम्मीदवार को पटखनी दी है. यह जीत NDA के लिए अहम मानी जा रही है और क्षेत्र में पार्टी की ताकत को मजबूत करती है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान

---विज्ञापन---

मधुबनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार

इस बार मधुबनी विधानसभा सीट से NDA के लिए आरएलएम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा से माधव आनंद को टिकट दिया गया है. वहीं, राजद ने पुराने प्रत्याशी और विधायक समीर कुमार महासेठ को एकबार फिर उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, प्रशांत किशोर की पार्टी से अनिल कुमार मिश्रा भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इन तीनों में से मधुबनी की जनता ने किसको अपना समर्थन दिया है, यह आज साफ हो जाएगा. इतना ही नहीं बिहार में किसकी सरकार बन रही है, इसके भी नतीजे जल्द आ जाएंगे. इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से रशीद खलील भी चुनाव लड़ रहे हैं और कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मुकाबले में हैं.

2020 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
समीर कुमार महासेठराजद (RJD)71,332 (जीत)
सुमन कुमार महासेठवीआईपी (VIP)64,518 (हार)

2015 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
समीर कुमार महासेठराजद (RJD)76,823 (जीत)
रामदेव महतोभाजपा (BJP)69,516 (हार)

साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर समीर कुमार महासेठ आरजेडी से विधायक बने थे. उन्हें उस वक्त 71,332 वोट (38%) मिले थे. वहीं, उस साल इस सीट से दूसरे नंबर पर विकासशील पार्टी से सुमन कुमार महासेठ को 6814 वोटों के अंतर से हराया था. 2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वर्ष भी समीर कुमार महासेठ आरजेडी से यहां से जीते थे. उन्हें तब 76,823 वोट पड़े थे. 2015 में इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामदेव महतो थे जिन्हें 69,516 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---

मधुबनी सीट के जातीय समीकरण

मधुबनी सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग यानी 11 नवंबर को मतदान प्रक्रिया हो चुकी है. अब नतीजों का इंतजार है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर्स 22.6% हैं. इसके अलावा, 13.16% अनुसूचित जाति के मतदाता है और 91.9% ग्रामीण मतदाता है. मधुबनी सीट पर 18.1% शहरी मतदाता है. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनावों में मधुबनी में कुल 3,46,962 मतदाता थे.

13:34 (IST) 14 Nov 2025
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: कई बूथों पर रहा दबदबा

Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: वोटों में बढ़ोत्तरी से समझ आता है कि मधुबनी के कई बूथों पर उनका प्रभाव पहले से अधिक व्यापक हुआ है.

13:32 (IST) 14 Nov 2025
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: माधव आनंद आगे

Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के माधव आनंद को 7236 वोट मिले, जबकि अतिरिक्त 1466 वोटों ने उनके जनाधार में स्पष्ट बढ़त दर्ज कराई।

08:26 (IST) 14 Nov 2025
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: शुरू हो गई वोटों की गिनती

Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान.

07:37 (IST) 14 Nov 2025
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी बिहार में मतदानों की गिनती.

07:34 (IST) 14 Nov 2025
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी सीट पर किसे मिलेगी जीत?

Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी सीट पर NDA vs राजद का गेम, कौन मारेगा बाजी?

First published on: Nov 14, 2025 06:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.