Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान.
Madhubani Election Result 2025: बिहार की मधुबनी विधानसभा सीट मिथिला क्षेत्र की एक मजबूत सीट है. इस पर राजद की पकड़ पिछले दो विधानसभा चुनावों से बनी हुई है. बिहार में सभी 243 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. आज इनके परिणाम भी घोषित हो जाएंगे. चुनाव आयोग कुछ ही देर में मतगणना शुरू कर देगा जिससे रुझाण भी सामने आने लगेंगे. बता दें कि इस सीट पर आम चुनाव 2020 और 2015 में आरजेडी को जीत मिली है. इस बार एनडीए के अलावा जन सुराज उम्मीदवार को भी यहां से प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
मधुबनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार
इस बार मधुबनी विधानसभा सीट से NDA के लिए आरएलएम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा से माधव आनंद को टिकट दिया गया है. वहीं, राजद ने पुराने प्रत्याशी और विधायक समीर कुमार महासेठ को एकबार फिर उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, प्रशांत किशोर की पार्टी से अनिल कुमार मिश्रा भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इन तीनों में से मधुबनी की जनता ने किसको अपना समर्थन दिया है, यह आज साफ हो जाएगा. इतना ही नहीं बिहार में किसकी सरकार बन रही है, इसके भी नतीजे जल्द आ जाएंगे. इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से रशीद खलील भी चुनाव लड़ रहे हैं और कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मुकाबले में हैं.
2020 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| समीर कुमार महासेठ | राजद (RJD) | 71,332 (जीत) |
| सुमन कुमार महासेठ | वीआईपी (VIP) | 64,518 (हार) |
2015 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| समीर कुमार महासेठ | राजद (RJD) | 76,823 (जीत) |
| रामदेव महतो | भाजपा (BJP) | 69,516 (हार) |
साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर समीर कुमार महासेठ आरजेडी से विधायक बने थे. उन्हें उस वक्त 71,332 वोट (38%) मिले थे. वहीं, उस साल इस सीट से दूसरे नंबर पर विकासशील पार्टी से सुमन कुमार महासेठ को 6814 वोटों के अंतर से हराया था. 2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वर्ष भी समीर कुमार महासेठ आरजेडी से यहां से जीते थे. उन्हें तब 76,823 वोट पड़े थे. 2015 में इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामदेव महतो थे जिन्हें 69,516 वोट मिले थे.
मधुबनी सीट के जातीय समीकरण
मधुबनी सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग यानी 11 नवंबर को मतदान प्रक्रिया हो चुकी है. अब नतीजों का इंतजार है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर्स 22.6% हैं. इसके अलावा, 13.16% अनुसूचित जाति के मतदाता है और 91.9% ग्रामीण मतदाता है. मधुबनी सीट पर 18.1% शहरी मतदाता है. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनावों में मधुबनी में कुल 3,46,962 मतदाता थे.
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी बिहार में मतदानों की गिनती.
Madhubani Election Result 2025 LIVE Updates: मधुबनी सीट पर NDA vs राजद का गेम, कौन मारेगा बाजी?










