---विज्ञापन---

पहले चरण में बिहार की चारों सीटें INDIA गठबंधन के प्रत्याशी ही जीतेंगे, VIP सुप्रीमो का बड़ा दावा

Lok sabha election 2024: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश साहनी ने पहले चरण के चुनाव में बिहार के चारों सीट में होने वाले मुकाबले को लेकर खुल कर बात की है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्हें जनता तो धोखा देने वाली पार्टी करार दिया।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 18, 2024 21:03
Share :
mukesh sahni
mukesh sahni

Lok sabha election 2024:(अमिताभ ओझा) लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सिर्फ नाम का है। बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी नहीं चाहती कि बीजेपी अकेले 370 तक पहुंचे क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी अकेले बहुमत तक पहुंची तो सहयोगी दलों की कोई पूछ नहीं होगी। यह कहना है बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश साहनी का। वे गुरुवार को न्यूज 24 से खास बातचीत कर रहे थे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग में बिहार की चार सीटें औरंगाबाद, गया, नवादा  और जमुई शामिल है। उनका कहना है कि में चारों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे।

जनता को धोखा देने वाली पार्टी

मुकेश साहनी ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। उनका कहना है कि मोदी सत्ता में नहीं आ रहे हैं इसलिए परेशान हैं। बिहार की मौजूदा सरकार को घेरते हुए मुकेशा साहनी ने कहा कि जो भी वादा किया कुछ पूरा करने में सक्षम नहीं रहे। बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे पर जनता को सिर्फ धोखा ही मिला है। यही वजह है कि उन्हें विश्वास है कि जनता उनके दिए धोखे का हिसाब जरूर देगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :क्यों जेल में बिगड़ रही सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत? ED ने बताई वजह

मोदी जी को काम नहीं सिर्फ चुनाव लड़ना आता है

मुकेश साहनी ने सरकार के राशन बांटने वाली स्कीम पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि कोई भी एक परिवार को राशन देने में ज्यादा से ज्यादा 1200 रुपए का खर्च आता है। एक फाइव स्टार होटल में दो कप चाय इतने की मिलती है। नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए मोदी जी ने कहा कि उनका बस एक ही काम है चुनाव लड़ना। वो लोकसभा से लेकर नगर निगम तक का चुनाव लड़ते हैं। उनको कोई दूसरा और कोई काम नहीं है।

---विज्ञापन---

बीजेपी भी करती है परिवारवाद

मुकेश साहनी का कहना है कि इस दुनिया में हर कोई परिवार के लिए जीता है। यदि कोई परिवार के लिए कुछ करता है तो इसमें गलत क्या है। सिर्फ लालू जी ही क्यों सीपी ठाकुर के बेटे को टिकट मिला चिराग पासवान के बहनोई को टिकट मिला। परिवार वाद कोई मुद्दा नहीं है, जिस नेता के बेटे में काबलियत होगी वही आगे बढेगा।

तेजश्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे और वोट पैटर्न अलग होता है। जनता नीतीश कुमार से तंग आ गई है। 2025 में तेजश्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और गरीब मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम, इसमें कोई शक नहीं है।

 

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Apr 18, 2024 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें