Land for Job: लैंड फाॅर जाॅब स्कैम में लालू यादव के परिजनों पर रेड के बाद शनिवार को ईडी ने बयान जारी कर संपत्ति की लिस्ट जारी की। जिसमें लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें 600 करोड़ की संपत्ति का आकलन किया गया।
तेजस्वी ने तंज कर साधा निशाना
ईडी द्वारा जारी की गई लिस्ट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्विटर पर पोस्ट साझा पर कहा कि याद करिए- 2017 में भी भाजपाई सूत्रों के हवाले से जारी की जाने वाली गोदी मीडिया की हेडलाइंस में कथित 8 हजार करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में White Land कंपनी का Urban Cube मॉल भी मिला था।
भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे (Seizure List) की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।
अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो..😊
---विज्ञापन---— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2023
भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते। तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्हाेंने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।
ईडी ने बरामद किए आपत्तिजनक दस्तावेज
बता दें कि लैंड फाॅर जाॅब स्कैम में दिल्ली, एनसीआर, पटना, मुबंई और रांची में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई। जिसमें 1 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने के सिक्के और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने की बरामदगी हुई है। ईडी ने बताया कि संपत्ति दस्तावेजों, बिक्री कार्यों के अलावा कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।