Land For Job Scam Lalu Yadav daughter name in ED chargesheet: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें लालू यादव की एक और बेटी हेमा यादव का भी नाम जुड़ गया है। चार्जशीट में ईडी ने कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है।
ईडी ने दाखिल की 4800 पन्नों की चार्जशीट
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और प्लॉट रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी ने 4800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती के साथ ही हेमा यादव का भी नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा, अमित कत्याल और कुछ अन्य लोगों का भी नाम चार्जशीट में शामिल है।
#BiharNews: ED files chargesheet in Land For Job case against former Bihar CM #RabriDevi, her daughter and RS MP Misa Bharti, Hema Yadav & Amit Katyal. pic.twitter.com/QSyhlMpPch
---विज्ञापन---— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) January 9, 2024
कौन है हेमा यादव?
लालू यादव की सात बेटियां हैं, जिसमें हेमा यादव भी शामिल हैं। हेमा की शादी हो चुकी है। उनके पति का नाम विनीत यादव है, जो रेवाड़ी में रहते हैं। वे भी एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। हेमा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनका इंजीनियरिंग में दाखिल मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। इसके अलावा, हेमा ने रांची के बीआईटी से भी पढ़ाई की है।
लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है?
मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब देश में यूपीए 1 की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू ने 2008 में नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से रिश्वत के रूप में जमीन ली। यह जमीन पटना समेत अन्य जगहों पर ली गई। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रेलवे की तरफ ग्रुप डी की नौकरी के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया था। जिन लोगों ने जमीन दी, उन्ही को नौकरी मिली।
सात उम्मीदवारों ने दी जमीन
जब सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि लालू यादव के नाम पर पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन है, जिसका सौदा नकद और बेहद कम कीमत पर किया गया। लालू और उनके परिजनों को सात उम्मीदवारों ने जमीन दी, जिसमें से पांच जमीन को खरीद गया था, जबकि दो गिफ्ट दिए गए थे।
यह भी पढ़ें:
‘इंडिया गठबंधन में ही कांग्रेस को खत्म करने की साजिश’, गिरिराज सिंह बोले- 10% कम मिल रहीं सीटें