---विज्ञापन---

बिहार

‘लालू का पूरा परिवार भ्रष्टाचारी’, RJD सुप्रीमो पर भड़के ललन सिंह, हाथी पर बिठाकर शेयर की तस्वीर

Lalan Singh Facebook Post: लालू प्रसाद यादव पर ललल सिंह ने फेसबुक पोस्ट लिखी है, जिसमें लालू को हाथी पर बिठाकर एक तस्वीर भी शेयर की गई है। ललन सिंह ने लालू के पूरे परिवार को भ्रष्टाचारी बताया है और तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 23, 2025 12:44
Lalu Prasad Yadav | Lalan Singh | RJD Bihar
ललन सिंह ने बिहार के लालू परिवार पर भड़ास निकाली है।

Lalan Singh Facebook Post: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने फेसबुक पोस्ट लिखकर लालू प्रसाद यादव को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि लालू यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त। तेजस्वी यादव के पिता का भ्रष्टाचार मामले में जेल जाना और आना लगा रहा है। जब जमानत मिल जाए तो हाथी पर चढ़कर निकलना। बताओ चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया। लालू का बेटा होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर मजे ले रहा है। मोदी सरकार ने पकड़ लिया तो बौखला गया है।

पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त… पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना। चारा…

---विज्ञापन---
Posted by Rajiv Ranjan Singh Lalan Singh on Friday, August 22, 2025

क्या बोले सैयद शाहनवाज हुसैन?

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी तेजस्वी यादव पर प्रतिक्रया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को इस बार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद विपक्ष का दर्जा भी नहीं मिलने वाला है। वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ झूठी बात कर रहे हैं। यात्रा में सिर्फ उन लोगों की भीड़ है, जिन लोगों को टिकट लेना है। यह लोग जो एक दूसरे के पोस्टर को फाड़ रहे हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्कुल सही कहा है कि भारत में बांग्लादेशियों का क्या काम है? जिनके पास वैलिड पासपोर्ट है, वे ठीक हैं, लेकिन जो गलत तरीके से आए हैं, हम उनकी फिक्र क्यों करें? उन्हें अपना वोटर क्यों बनाए? राष्ट्रीय जनता दल के 2 विधायकों के सत्ता पक्ष के साथ जाने पर बोले कि अभी इंतजार कीजिए। आने वाले दिनों में पतझड़ लगेगा। सरकार हम ही बनाएंगे और बहुमत से जीत कर सता में आएंगे। पिछली बार भी वह लोग सरकार बना रहे थे तो क्या हुआ?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पर 2 FIR दर्ज, BJP विधायक और महिला नेता ने दी शिकायत, PM मोदी पर लिखी थी पोस्ट

क्या कहते हैं मंत्री अशोक चौधरी?

बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी RJD को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल की स्थिति सबसे खराब होगी। इस बार मुसलमान वर्ग हमारे साथ होगा और यादवों का वोट भी हमें ही मिलेगा। वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि क्या वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री वोट अधिकार यात्रा पर बोलें? क्यों बोलेंगे प्रधानमंत्री। पिछला बार संविधान की प्रतियां दिखाकर उन्होंने वोट ले लिया। इस बार लोग इनके चक्कर में फंसने वाले नहीं हैं।

तेजस्वी यादव पर उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि ठीक है, यह सब तक चलता रहा है। राजनीति है भाई, अगर किसी के समर्थक को लगता है कि उन पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, वह इस तरह का काम करते हैं तो ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी फोन करके नहीं बोल रहे हैं कि FIR दर्ज करो। INDIA कार्यकर्ता सम्मेलन पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो काम किया है, वह लेकर जनता के बीच जाएंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, जनता को सब बताएंगे।

First published on: Aug 23, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.