2008 से कुचायकोट सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा है. लगातार तीन बार जनता दल (यूनाइटेड) यहां पर जनता का दिल जीतने में कामयाब रही है.
---विज्ञापन---

Kuchaikote Election Result 2025 Live Updates: बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित कुचायकोट विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. कुचायकोट विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. इस सीट पर JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे का सीधा मुकाबला इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह और जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे से माना जा रहा है.
पिछली बार इस सीट से JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे की जीत हुई थी. हालांकि, 2020 के अलावा 2015 और 2010 में भी अमरेंद्र कुमार पांडे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी जनता अमरेंद्र कुमार पांडे को चुनती है या नहीं?
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल (यूनाइटेड) | अमरेंद्र कुमार पांडे | 72,224 |
| LJP | काली प्रसाद पांडे | 68,662 |
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल (यूनाइटेड) | अमरेंद्र कुमार पांडे | 74,359 |
| भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस | काली प्रसाद पांडे | 53,729 |
बता दें कि 1976 में यह सीट चुनावी नक्शे से हटा दी गई थी, जिसे 2008 के बाद नक्शे में फिर से शामिल किया गया. इस सीट पर शुरू से ही जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा है. 2010, 2015 और 2020 से अमरेंद्र कुमार पांडे को लगातार यहां से जीत हासिल हो रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन या किसी और अन्य पार्टी के लिए इस सीट को जीतना आसान नहीं है.
2020 के विधानसभा चुनाव में कुचायकोट में कुल 3,23,263 रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जिसमें 59,037 फीसदी मुस्लिम वोटर्स और 31,468 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 तक ये वोटर्स 3,31,795 हो गए थे.
2008 से कुचायकोट सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा है. लगातार तीन बार जनता दल (यूनाइटेड) यहां पर जनता का दिल जीतने में कामयाब रही है.
आज सुबह 8 बजे से बिहार में मतगणना शुरू हो जाएगी. इस सीट पर JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे का मुकाबला जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे और इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह से है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।