---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में गठबंधन को लेकर चिराग पासवान और मांझी आमने-सामने, एक की नसीहत पर दूसरे का पलटवार

Jitan Ram Manjhi on Chirag Paswan: बिहार में इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत ही खास होने वाला है। बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग पासवान ने राज्य सरकार को नसीहत दे दी। इस पर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। पढ़ें पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 26, 2025 17:53
Jitan Ram Manjhi on Chirag Paswan
पासवान और मांक्षी आमने-सामने (News24 GFX)

Jitan Ram Manjhi on Chirag Paswan: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जा लगातार जारी है। राज्य में एक तरफ जहां SIR को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं। पिछले कुछ समय से बिहार में हत्या, गोलीबारी, अपहरण और रेप जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। राज्य में बढ़ रहे क्राइम को लेकर चिराग पासवान ने राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर नसीहत दे दी। लेकिन उनकी ये नसीहत जीतन राम मांझी को कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने चिगार की इस नसीहत पर पलटवार किया।

बिहार में अपराध बेलगाम

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज गया में आयोजित शक्ति प्रदर्शन रैली में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। चिराग ने राज्य में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े करते हुए गया में हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने गया में महिला सिपाही अभ्यर्थी के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

---विज्ञापन---

चिराग पर मांझी का पलटवार

चिराग की इस नसीहत पर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया। जीतन राम मांझी ने चिराग को गठबंधन धर्म की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जंगलराज को चिराग जी न भूलें। उनके पिताजी उस दौर में मंत्री थे और उन्होंने देखा था कि कैसे मुख्यमंत्री आवास से डील होती थी। आज अगर घटनाएं हो रही हैं, तो कार्रवाई भी हो रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में JDU के नए होर्डिंग्स से मची हलचल, CM नीतीश से कर डाली बड़ी डिमांड

---विज्ञापन---

NDA में कोई तकरार नहीं

इसके साथ ही मांझी ने साफ कहा कि NDA में किसी प्रकार की कोई तकरार नहीं है और सभी घटक दल मिलकर पूरी मजबूती के साथ आगामी चुनाव लड़ेंगे। सीटों का बंटवारा भी समय आने पर आपसी सहमति से कर लिया जाएगा। हालांकि, चिराग पासवान के गया दौरे को सियासी हलकों में मांझी के प्रभाव को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में एनडीए के भीतर आंतरिक समीकरणों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, भले ही सार्वजनिक रूप से एकता का संदेश दिया जा रहा हो।

First published on: Jul 26, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें