---विज्ञापन---

बिहार

Punaura Dham: बिहार के सीतामढ़ी में बनेगा राम मंदिर की तर्ज पर भव्य जानकी मंदिर, सरकार ने ट्रस्ट का किया गठन

Janaki Temple in Bihar: बिहार सरकार सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां सीता को समर्पित भव्य जानकी मंदिर बनाने जा रही है, जिसके लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है। अब से ये ट्रस्ट यानी समिति मंदिर निर्माण और पुनर्विकास का काम देखेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jun 27, 2025 13:01
Janaki Temple in Bihar

Janaki Temple in Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को मां सीता की जन्मस्थली माना जाता है, जहां पर बिहार सरकार भव्य जानकी मंदिर बनाने जा रही है। ये मंदिर अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। गुरुवार को मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक ट्रस्ट यानी समिति का गठन किया गया है।

परियोजना को जल्द पूरा करने की है तैयारी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में “श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति” नामक ट्रस्ट बनाया गया है। ये ट्रस्ट तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करेगा ताकि परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। राज्य के मुख्य सचिव ही इस ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे, जबकि विकास आयुक्त को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

---विज्ञापन---

सीतामढ़ी के जिला मजिस्ट्रेट “श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति” के सचिव होंगे, जबकि उप विकास आयुक्त यानी डीडीसी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ट्रस्ट में पांच अन्य सदस्य भी होंगे। पुनौरा धाम के महंत, मठ, पर्यटन, सड़क निर्माण और नगर विकास एवं आवास तीनों विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव सदस्य होंगे। ट्रस्ट के बैंक खातों का संचालन सचिव और कोषाध्यक्ष मिलकर करेंगे।

राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

22 जून 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया था। सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए सीएम ने कहा था कि “मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि पुनौरा धाम, सीतामढ़ी के समग्र विकास के लिए डिजाइन, जिसमें भव्य मंदिर और अन्य संरचनाओं का निर्माण शामिल है, अब पूरा हो गया है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एक ट्रस्ट का भी गठन किया गया है। हम लोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।” बता दें कि भव्य मंदिर के निर्माण से न केवल लोगों की इच्छा पूरी होगी बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

---विज्ञापन---

मंदिर परिसर में कितनी एकड़ भूमि उपलब्ध है?

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान धार्मिक स्थल के समेकित विकास की घोषणा की थी। बता दें कि पुनौरा धाम मंदिर परिसर में कुल 17 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्थान को भव्य पैमाने पर विकसित करने के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

First published on: Jun 27, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें