---विज्ञापन---

बिहार

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये, बिहार सरकार का बड़ा ऐलान

Mohammed Imteyaz: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 13, 2025 14:07
Mohammed Imteyaz

Mohammed Imteyaz: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर इम्तियाज के पैतृक गांव लाया गया, जहां पर अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया। मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने भी शहीद के परिवार से मुलाकात की। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी उनके लिए एक्स पर पोस्ट किया है।

50 लाख देने का ऐलान

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। ANI के मुताबिक, इसमें से बिहार मुख्यमंत्री कोष से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई कायरतापूर्ण गोलीबारी में मोहम्मद इम्तियाज घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके परिवार से मुलाकात करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पत्नी प्रेग्नेंट, मां बीमार, 3 महीने पहले शादी; कौन थे रामबाबू प्रसाद, जो पाक सेना की गोलीबारी में शहीद

सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

सीएम नीतीश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी को श्रद्धांजलि। देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। इस घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। वीर सपूत के परिवार के प्रति गहरी संवेदना है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार द्वारा अनुमानित मानदेय दिया जाएगा।’

‘इम्तियाज पर हम सभी को गर्व’

तेजस्वी यादव ने भी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर कहा कि ‘छपरा और बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है। यह साबित हो गया कि जब भी देश को जरूरत होती है, तो बिहार के लोग हमेशा आगे खड़े रहते हैं। मोहम्मद इम्तियाज ने बहादुरी के साथ दुश्मन का सामना किया, उन पर हम सभी को गर्व है।’ तेजस्वी ने कहा कि ‘भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।’

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कांग्रेस का नया फॉर्मूला, 243 सीटों के लिए नए तरीकों से होगा आवेदन

First published on: May 13, 2025 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें