बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के आदेश के बाद एक और आदेश जारी किया है। बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा की ओर से सभी जिला पदाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों समेत सरकारी व निजी कोचिंग संस्थान 30 मई से 8 जून तक बंद रहेंगे। यह फैसला आपदा प्रबंधन समूह और आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग)) की बैठक में दी गई जानकारी के आधार पर लिया गया है। इसमें बताया गया था कि लू और गर्मी की स्थिति आगामी 8 जून तक बनी रहेगी।
बिहार सरकार ने बच्चों को इस गर्मी में राहत दिया ।
शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर छुट्टी का ऐलान कर दिया ।#Bihar #School #EducationDepartment #BiharNews #HeatWaves pic.twitter.com/O90f5T9HkG---विज्ञापन---— vk Gupta (@vk26011950) May 29, 2024
आज ही किया गया टाइमिंग में बदलाव
इससे पहले शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि पहली से आठवीं तक के स्कूलों का संचालन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक होगा। अभी तक सुबह 6 से 12 बजे तक क्लासेज चल रही थीं। यह आदेश 8 जून तक के लिए था लेकिन अब राज्य सरकार ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है। सरकार ने लोगों से यह अपील भी की है कि बेवजह धूप में बाहर न निकलें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बता दें कि इस समय गर्मी के चलते लोगों के बीमार पड़ने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।
कई जगहों पर बीमार पड़े छात्र-शिक्षक
राज्य के जमुई, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, लखीसराय और बांका के सरकारी स्कूलों में गर्मी के चलते छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बेहोश होने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बेगूसराय में 41 बच्चे और शिक्षक बीमार पड़ गए। बीमार पड़े लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर हो जा रहा है। ऐसे में डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं होना आम हो गया है। गर्मी को देखते हुए बच्चों के माता-पिता भी स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने की मांग कर रहे थे, जो पूरी हो गई है।
Several students fainted due to extreme heatwave conditions in a school in Sheikhpura, Bihar.Temperature in Bihar has reached 47 Degree. Fainted students were later admitted to a hospital.
Video Courtesy : X
Edited By : Sachin Ramdas Suryavanshi pic.twitter.com/2lYU8eRZ8B
— Sachiin Ramdas Suryavanshi (@sachiinv7) May 29, 2024
ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए अच्छी खबर, हीट वेव से मिलेगी राहत, होगी बारिश
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, मुंगेशपुर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड!
ये भी पढ़ें: कितने तापमान पर हो सकती है मौत, कैसे फेल होते हैं शरीर के अंग?