---विज्ञापन---

राजस्थान के लिए गुड न्यूज, हीट वेव से मिलेगी राहत, करवट बदलेगा मौसम; जानें कब से बरसेंगे बादल?

IMD Weather Forecast for Rajasthan: राजस्थान में तामपान लगातार बढ़ता जा रहा है। हीट वेव की वजह से कई लोग जान गंवा चुके हैं। मगर अब राज्य के लिए राहत की खबर सामने आई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 29, 2024 15:54
Share :
Rajasthan Weather Forecast
Rajasthan Weather Forecast

IMD Weather Forecast for Heat Wave: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है। कई राज्यों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी है। तापमान रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। खासकर राजस्थान को हीट वेव ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। हालांकि इसी बीच राजस्थान और आस-पास के राज्यों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

जानलेवा बनी हीट वेव

---विज्ञापन---

राजस्थान में पिछले कई दिनों से पारा आसमान छू रहा है। राज्य के कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। खबरों की मानें तो हीट वेव की वजह से राजस्थान में 22 से ज्यादा जानें जा चुकी है। मगर अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कई जगहों पर आंधी और बारिश की संभावना है।

कल से होगी बारिश

---विज्ञापन---

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक 31 मई से 2 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और संभाग के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ 1 जून से हीट वेव का कहर कम हो जाएगा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। राजस्थान की ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Delhi-NCR में बदलेगा मौसम

राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में आस-पास के इलाकों में मौसम ठंडा होगा। इसका असर दिल्ली एनसीआर पर भी पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर सहित राजधानी दिल्ली में भी 31 मई को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना बताई है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 29, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें