Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी पर जेडीयू को बढ़त.
Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: हरलाखी विधानसभा सीट बिहार के मधुबनी जिले में स्थित है, जो मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पुनौरा धाम मां सीता की जन्मस्थली मानी जाती है. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दूसरे चरण यानी 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. वहीं, बिहार की सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना का रिजल्ट आ रहा है. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस सीट पर मुकाबला JDU और CPI के बीच होगा. इस प्रकार ये एनडीए और महागठबंधन के दायरे में आ गई है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
हरलाखी सीट से उम्मीदवार
इस बार गठबंधन ने इस सीट पर अपने-अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही विश्वास करके उन्हें टिकट दिया है. जेडीयू से सुधांशु शेखर और सीपीआई से राम नरेश पांडेय के बीच मुकाबला है. साल 2016 में सुधांशु शेखर ने अपने पिता बसंत कुमार कुशवाहा (जो 2015 में RLSP से विधायक बने थे) के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था.
2020 में किसे कितने वोट मिलें?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| सुधांशु शेखर | जेडीयू | 60,393 |
| राम नरेश पांडे | सीपीआई | 42,800 |
2015 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| बसंत कुमार | आरएसएलपी | 40,468 |
| मोहम्मद शब्बीर | कांग्रेस | 36,576 |
कैसे रहे हैं अब तक के चुनावी आंकड़े?
बता दें सुधांशु शेखर एनडीए के उम्मीदवार हैं जिन्होंने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई के प्रत्याशी राम नरेश पांडेय को 42800 वोटों से हराया था. उस वर्ष मोहम्मद शबीर भी इस सीट से निर्दलीय सीट से चुनाव लड़ रहे थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में रालोसपा से बसंत कुमार जीते थे. सुधांशु शेखर की जीत के बाद मधुबनी क्षेत्र में आने वाली इस सीट से लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बढ़त मिली थी.
कांग्रेस और CPI को बराबर जीत
- कांग्रेस और CPI ने इस विधानसभा सीट पर अब तक 6-6 बार जीत दर्ज की है. अब तक यहां 17 बार विधायक चुने गए हैं.
- जेडीयू (JDU) और आरएलएसपी (RLSP) ने इस सीट पर 2-2 बार जीत हासिल की है.
- राजद ने भी 1 बार जीत दर्ज की है.
हरलाखी सीट पर जातीय समीकरण कैसे है?
हरलाखी विधानसभा सीट पर 2025 के चुनाव में जातीय समीकरण अहम भूमिका निभाएंगे. इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 2,90,847 पंजीकृत वोटर्स थे. इनमें से अनुसूचित जातियों के कुल 36,676 (12.61%) मतदाता थे. इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 41,300 (14.20%) थे. यहां से ब्राह्मण (8-10%) और अन्य OBC (20-25%) जैसे कुर्मी-कोइरी एनडीए (JDU/BJP) की ओर झुकते हैं. यह जातीय विभाजन और गठबंधनों की रणनीति 2025 में कांटे का मुकाबला सुनिश्चित करता है.
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार की हरलाखी सीट पर वोटों की गिनती शुरू हुई.
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU को जीत मिली थी.
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी में जेडीयू बनाम सीपीआई के बीच कड़ा मुकाबला. आज आएगा सीट का फैसला.










