TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

बिहार
live

Harlakhi Election Result 2025 LIVE: हरलाखी सीट से JDU के सुधांशु शेखर जीते, 85486 वोटों के साथ NDA को दी मजबूती

Harlakhi Election Result 2025: हरलाखी विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आज आएंगे. इस सीट से जेडीयू के सुधांशु शेखर और महागठबंधन से राम नरेश पांडेय (CPI) के बीच कड़ा मुकाबला है.

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Nov 14, 2025 13:29 IST

Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: हरलाखी सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां सुधांशु शेखर को जीत मिली है. इस सीट पर जेडीयू ने एक बार फिर कब्जा कर लिया है. दूसरे स्थान पर सीपीआई के उम्मीदवार राकेश कुमार पांडे हैं, जिन्हें 36841 वोटों के अंतर से हार मिली. हरलाखी विधानसभा सीट बिहार के मधुबनी जिले में स्थित है, जो मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पुनौरा धाम मां सीता की जन्मस्थली मानी जाती है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान

---विज्ञापन---

हरलाखी सीट से उम्मीदवार

इस बार गठबंधन ने इस सीट पर अपने-अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही विश्वास करके उन्हें टिकट दिया है. जेडीयू से सुधांशु शेखर और सीपीआई से राम नरेश पांडेय के बीच मुकाबला है. साल 2016 में सुधांशु शेखर ने अपने पिता बसंत कुमार कुशवाहा (जो 2015 में RLSP से विधायक बने थे) के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था.

2020 में किसे कितने वोट मिलें?

प्रत्याशीपार्टीवोट
सुधांशु शेखरजेडीयू60,393
राम नरेश पांडेसीपीआई42,800

2015 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
बसंत कुमारआरएसएलपी40,468
मोहम्मद शब्बीरकांग्रेस36,576

कैसे रहे हैं अब तक के चुनावी आंकड़े?

बता दें सुधांशु शेखर एनडीए के उम्मीदवार हैं जिन्होंने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई के प्रत्याशी राम नरेश पांडेय को 42800 वोटों से हराया था. उस वर्ष मोहम्मद शबीर भी इस सीट से निर्दलीय सीट से चुनाव लड़ रहे थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में रालोसपा से बसंत कुमार जीते थे. सुधांशु शेखर की जीत के बाद मधुबनी क्षेत्र में आने वाली इस सीट से लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बढ़त मिली थी.

---विज्ञापन---

कांग्रेस और CPI को बराबर जीत

  • कांग्रेस और CPI ने इस विधानसभा सीट पर अब तक 6-6 बार जीत दर्ज की है. अब तक यहां 17 बार विधायक चुने गए हैं.
  • जेडीयू (JDU) और आरएलएसपी (RLSP) ने इस सीट पर 2-2 बार जीत हासिल की है.
  • राजद ने भी 1 बार जीत दर्ज की है.

हरलाखी सीट पर जातीय समीकरण कैसे है?

हरलाखी विधानसभा सीट पर 2025 के चुनाव में जातीय समीकरण अहम भूमिका निभाएंगे. इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 2,90,847 पंजीकृत वोटर्स थे. इनमें से अनुसूचित जातियों के कुल 36,676 (12.61%) मतदाता थे. इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 41,300 (14.20%) थे. यहां से ब्राह्मण (8-10%) और अन्य OBC (20-25%) जैसे कुर्मी-कोइरी एनडीए (JDU/BJP) की ओर झुकते हैं. यह जातीय विभाजन और गठबंधनों की रणनीति 2025 में कांटे का मुकाबला सुनिश्चित करता है.

13:29 (IST) 14 Nov 2025
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी सीट पर समीकरण क्या कहता है?

Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी सीट पर जेडीयू के पुराने प्रत्याशी को फिर से टिकट मिला था. इस बार फिर उन्होंने बहुमत हासिल करते देखा जा रहा है.

08:46 (IST) 14 Nov 2025
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: JDU को शुरुआती रुझानों में मिल रही बढ़त

Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी पर जेडीयू को बढ़त.

08:30 (IST) 14 Nov 2025
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी सीट के लिए भी काउंटिंग शुरू हो चुकी है

Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार की हरलाखी सीट पर वोटों की गिनती शुरू हुई.

07:27 (IST) 14 Nov 2025
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: 2020 में किसकी जीत हुई?

Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU को जीत मिली थी.

07:26 (IST) 14 Nov 2025
Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी

Harlakhi Election Result 2025 LIVE Updates: हरलाखी में जेडीयू बनाम सीपीआई के बीच कड़ा मुकाबला. आज आएगा सीट का फैसला.

First published on: Nov 14, 2025 06:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.