हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में गुरुवार को रेलवे के चीफ कंट्रोलर अभय कुमार के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।
टीम ने सोनपुर मंडल रेल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से भी रात करीब 10:30 बजे तक पूछताछ करती रही। इस बीच सोनपुर मंडल रेल कार्यालय के कई वरीय पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।
चीफ कंट्रोलर से की पूछताछ
सीबीआई ने अभय कुमार से करीब एक घंटे तक पूछताछ की और उन्हें अपने साथ ले गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में गुरुवार की शाम सीबीआई की रेड से बाद रेल मुख्यालय में हड़कंप मच गया। टीम सीधे रेल मुख्यालय के ऑफिस में चीफ कंट्रोलर के पद पर तैनात अभय कुमार के ऑफिस में पहुंची और उनके मोबाइल और अन्य चीजों को रखवा लिया।
रेलवे ने की छोपमारी की पुष्टि
इसके बाद सीबीआई की टीम ने उनसे करीब एक घंटे से अधिक तक पूछताछ की। करीब एक घंटे बाद टीम वहां से निकली और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर निकल गई। अभय कुमार हाजीपुर में चीफ कंट्रोलर बनने से पहले सोनपुर में कंट्रोल के पद पर काम कर चुके हैं।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सीबीआई के छापे और अभय सिंह को पूछताछ के बाद अपने साथ ले जाए जाने के मामले की पुष्टि की है।
रेल महकमे में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई क्यों की गई यह तो सीबीआई ही बता सकती है? वहीं दूसरी ओर सोनपुर सीएमएस के कई ठिकानों को भी सीबीआई खंगालने में जुटी है। अचानक मंडल रेल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के दफ्तर और उनके आवास पर हुई छापेमारी से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है।
Edited By