---विज्ञापन---

बिहार
live

Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी

Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट में पिछले 2 सालों में राजद को जीत मिली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस साल भी यह कुर्सी राजद की ही होगी या कोई और मार ले जाएगा बाजी.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 14, 2025 07:34
GAIGHAT Assembly Election Result
गायघाट में त्रिकोणीय और बहुकोणीय मुकाबले की आशंका.

Gaighat Election Result 2025 LIVE: बिहार की गायघाट विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदन संपन्न हो चुका है और आज चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा है. गायघाट बिहार की प्रतिष्ठित सीटों में से एक है जो मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के अधीन गई थी. साल 2025 के विधानसभा चुनावों में गायघाट से मुख्य प्रतियाशियों में राजद के निरंजन रॉय, जेएसपी के अशोक कुमार सिंह और जेडीयू की कोमल सिंह चुनावी मैदान में हैं. इस त्रिकोणीय मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि गायघाट (Gaighat) की कुर्सी कौन अपने नाम कर सकेगा.

गायघाट विधानसभा सीट के मुख्य प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) में गायघाट विधानसभा क्षेत्र से मुख्य प्रत्याशियों में जेडीयू की कोमल सिंह, राजद के निरंजन रॉय (Niranjan Roy) और जनसुराज के अशोक कुमार सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. निरंजन रॉय गायघाट में राजद के वर्तमान विधायक हैं. निरंजन रॉय ने साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में 7,566 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Keoti Election Result 2025 LIVE: क्या भाजपा बचा पाएगी केवटी की कुर्सी या बाजी मार ले जाएगी राजद?

गायघाट विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

---विज्ञापन---

गायघाट विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के निरंजन रॉय ने जीत का परचम लहराया था. निरंजन रॉय के हिस्से कुल 59,778 वोट आए थे. दूसरे स्थान पर जेडीयू के महेश्वर यादव थे जिन्हें 52,212 वोट मिले थे. तीसरा स्थान कोमल सिंह का रहा था जो एलजेपी से चुनाव लड़ रही थीं और 36,851 वोट हासिल कर सकी थीं.

प्रत्याशी वोट्सनतीजे
निरंजन रॉय59,778RJD
महेश्वर पीडी यादव52,212JD(U)
कोमल सिंह36,851LJP

गायघाट विधासभा चुनाव परिणाम 2015

साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में गायघाट विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के महेश्वर प्रसाद यादव ने 67,313 वोट के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी की वीणा देवी थीं जिन्हें कुल 63,812 वोट मिले थे और तीसरा स्थान इंडिपेंडेंट (IND) के अशोक कुमार सिंह का रहा जिनके हिस्से 7,826 वोट आए थे.

प्रत्याशीवोट्सनतीजे
महेश्वर प्रसाद यादव67,313JD(U)
वीणा देवी63,812BJP
अशोक कुमार सिंह7,826IND

गायघाट विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समीकरण

मुजफ्फरपुर जिले में पड़ने वाली गायघाट विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है. साल 2010 में यहां भाजपा की सरकार थी जिसके बाद राजद के महेश्वर प्रसाद यादव ने विधायक वीणा देवी को हराकर यह सीट राजद के नाम की थी. साल 2020 में राजद से निरंजन यादव को टिकट मिला था जिन्होंने गायघाट पर राजद का कब्जा कायम रखा. इस साल 2025 में गायघाट की कुर्सी के लिए पुराने विजेताओं के साथ ही नए खिलाड़ी भी मैदान में उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें- Minapur Election Result 2025 LIVE: मीनापुर में फिर RJD का परचम लहराएगा या बदलेगा समीकरण

07:33 (IST) 14 Nov 2025
Gaighat Election Results 2025

गायघाट से इस साल मुख्य प्रतियाशियों में राजद के निरंजन रॉय, जेएसपी के अशोक कुमार सिंह और जेडीयू की कोमल सिंह चुनावी मैदान में हैं.

07:09 (IST) 14 Nov 2025
Gaighat Election Result 2025 LIVE Updates

साल 2020 के विधानसभा चुनावों में गायघाट की सीट राष्ट्रीय जनता दल के हिस्से गई थी.

First published on: Nov 14, 2025 06:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.