Nawada News: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीति गरमाई हुई है। नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को नवादा से सामने आया है। जहां RJD के पूर्व बाहुबलि विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत हमला किया है। उन्होनें मंच से कहा कि ‘तेजस्वी यादव को बिहार के यादव समाज में लड़की नहीं मिली, हरियाणा-पंजाब से विदेशी जर्सी गाय ले आए’। मंच के दौरान बोल रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उठाए सवाल
हाल में जेल से रिहा हुए RJD के पूर्व बाहुबलि विधायक राजबल्लभ यादव ने रविवार को नवादा के नारदीगंज में एक जनसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव की शादी को लेकर सवाल उठाए हैं। इस दौरान उन्होनें खुले मंच से कहा कि ‘तेजस्वी यादव को बिहार के यादव समाज में लड़की नहीं मिली, हरियाणा-पंजाब से विदेशी जर्सी गाय ले आए, यदि यादव समाज की किसी बेटी से शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता, क्या जरुरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की।’
कुछ दिनों से RJD से चल रहे नाराज
दरअसल, पिछले कुछ समय से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव RJD से नाराज चल रहे हैं। उनकी पत्नी विभा देवी हाल में RJD से विधायक हैं, लेकिन पिछले दिनों गया में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर विभा देवी भी नज़र आई थी। वहीं रविवार को खुले मंच से तेजस्वी यादव पर किए गए व्यक्तिगत हमले को लेकर राजद नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राजद नेता उनके इस बयान को शर्मनाक बता रहें है। RJD प्रवक्ता एजाज अहमद का भी इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि RJD इस तरह की भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेगी। इस मामले में बीजेपी चुप क्यों है। बीजेपी के नेताओं को सामने आना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘जनता का मूड साफ, बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, तेजस्वी यादव ने नेताओं को दिए चुनावी टास्क