TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dehri Election Result 2025: लोजपा के राजीव रंजन सिंह ने राजद के गुड्डू कुमार चंद्रवंशी को 35968 मतों से हराया

Dehri lection Result 2025 Live Updates: बिहार चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. अभी डेहरी में लोजपा आगे चल रही है

Dehri

Dehri Election Result 2025: डेहरी विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. लोजपा के राजीव रंजन सिंह ने कुल 104022 मत प्राप्त कर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने राजद उम्मीदवार गुड्डू कुमार चंद्रवंशी को 35968 मतों के अंतर से हराया.

पिछले 2 चुनाव पर एक नजर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी के फतेह बहादुर कुशवाहा और सत्यनारायण सिंह यादव के बीच था. फतेह बहादुर को 64, 567 वोट मिले थे. जबकि सत्यनारायण सिंह को 64, 103 वोट मिले थे और इस तरह फतेह बहादूर ने साल 2020 पर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

---विज्ञापन---

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)

---विज्ञापन---

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1मो. इलियास हुसैनराष्ट्रीय जनता दल (राजद)49,40234%3,898
2जीतेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू सोनीराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी)45,50431%
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल (आरएएसईडी)29,54120%

वहीं, साल 2015 में इस सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद इलियास और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जीतेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के बीच हुआ था. मोहम्मद इलियास को 49, 402 वोट मिले थे, जबकि जीतेंद्र कुमार ने 45, 504 वोट प्राप्त किए थे. इस तरह मोहम्मद इलियास ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था.

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1फतेह बहादुर कुशवाहाराष्ट्रीय जनता दल (राजद)64,56741.57%464
2सत्यनारायण सिंह यादवभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)64,10341.27%
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल (आरएसडब्ल्यूडी)9,0705.84%

कैसा है जातीय समीकरण?

डेहरी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी लगभग 16.91 प्रतिशत है, वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 10.6 प्रतिशत है, जो इस सीट पर अपनी गहरी पकड़ रखते हैं. ग्रामीण मतदाताओं का 65.27 प्रतिशत हैं, जबकि शहरी मतदाता 34.73 प्रतिशत हैं. साल 2020 में डेहरी विधानसभा चुनाव में कुल 52.73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.


Topics:

---विज्ञापन---