अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट: बिहार (Bihar) में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा (BJP) महागठबंधन पर हमलावर भी है।
वहीं दूसरी तरफ अररिया (Araria) से बीजेपी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) चौंकाने वाला बयान दिया हैं। उनके बयान ने बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में महाराष्ट्र (Maharastra) जैसा खेला होगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू (JDU) के कई सांसद और विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। कभी भी बिहार में महाराष्ट्र वाला सियासी खेला हो सकता है।
और पढ़िए –Mini Tent City: वाराणसी के बाद ‘तीर्थराज’ में भी बुक कराएं लग्जरी टेंट हाउस, जानें कीमत और सुविधाएं
नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद
अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने दावा किया है कि बिहार में बहुत जल्द महाराष्ट्र वाला खेल होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर बीजेपी का द्वार सभी के लिए खुले हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अब कोई पहचान नहीं बची है उनके लिए दरवाजा बंद हैं बाकी के लिए खुला है।
और पढ़िए –Rajasthan Politics: सरकार की उपलब्धियां गिनाई न लिया सीएम का नाम, कुछ ऐसा रहा पायलट का भाषण, जानिए….
बीजेपी के साथ आने को तैयार जेडीयू
अररिया सांसद ने दावा किया कि नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के सभी नेता बीजेपी के साथ आने को तैयार हैं। प्रदीप सिंह ने कहा कि वह अंदरूनी बात बता रहे हैं। पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं। थोड़ा इंतजार कीजिए। बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला हो जाएगा। हालांकि उनके बयान पर अभी विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आना बाकी है। गौरतलब है कि जेडीयू ने बीजेपी के साथ हुआ चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़कर कुछ महीने पहले ही आरजेडी के साथ सरकार बनी ली थी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By