---विज्ञापन---

Mini Tent City: वाराणसी के बाद ‘तीर्थराज’ में भी बुक कराएं लग्जरी टेंट हाउस, जानें कीमत और सुविधाएं

Mini Tent City: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीर्थ स्थान अब अपनी भव्यता और नई सुविधाओं के लिए विख्यात होते जा रहे हैं। वाराणसी में गंगा किनारे बनाई टेंट सिटी (Varanasi Tent City) के बाद अब तीर्थराज प्रयागराज (Prayagraj) की मिनी टेंट सिटी (Mini Tent City) भी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 17, 2023 11:50
Share :

Mini Tent City: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीर्थ स्थान अब अपनी भव्यता और नई सुविधाओं के लिए विख्यात होते जा रहे हैं। वाराणसी में गंगा किनारे बनाई टेंट सिटी (Varanasi Tent City) के बाद अब तीर्थराज प्रयागराज (Prayagraj) की मिनी टेंट सिटी (Mini Tent City) भी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही है। इसकी खासियतों और सुविधाएं देखने लायक हैं।

और पढ़िए –Rajasthan Politics: सरकार की उपलब्धियां गिनाई न लिया सीएम का नाम, कुछ ऐसा रहा पायलट का भाषण, जानिए….

11 बीघा में बनाई त्रिवेणी टेंट सिटी

प्रयागराज में रविवार को अरैल की ओर यमुना के किनारे बनी मिनी टेंट सिटी में सुपर डीलक्स कॉटेज का उद्घाटन औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया। 11 बीघे में फैले त्रिवेणी टेंट सिटी में 20 सुपर डीलक्स कॉटेज हैं। जो माघ मेले में सोमवार (16 जनवरी) से 18 फरवरी तक लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शानदार टेंट सिटी में कम्युनिटी किचन भी

खाने-पीने और रहने जैसी सुविधाओं के अलावा लोगों के लिए अरैल घाट से संगम तक नाव की सवारी भी कराई जाएगी। कोई बी शख्स यूपी पर्यटन विभाग के माध्यम से इन कॉटेज को बुक कर सकता है। यहां लोगों के लिए कम्युनिटी किचन की उपलब्ध कराई गई है।

और पढ़िए –पंजाब के सीएम ने किया जेल में औचक निरीक्षण, इन 5 बदलावों के दिए आदेश

2025 में महाकुंभ की तैयारी

जानकारी के मुताबिक यह मिनी टेंट सिटी वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी से पहले का ट्रायल है। जो बाद में कई भव्य टेंट सिटी का आकार लेंगे। इससे लोगों को नदी किनारे लक्जरी कॉटेज में रहने और धार्मिक उत्सव की भव्यता का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

जीएसटी मिलाकर देनी होगी ये कीमत

माघ मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि यूपी पर्यटन विभाग लग्जरी कॉटेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेने के लिए तैयार है। एक कॉटेज का टैरिफ जीएसटी मिलाकर करीब 5000 रुपये है। उन्होंने कहा कि इन शानदार कॉटेज में रहने वाले पर्यटकों को विभाग की ओर से बेहतरीन सुविधाएं देने प्रयास किया जाएगा।

और पढ़िए –Rahul Gandhi Security Breach: पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, शख्स ने कांग्रेस सांसद को गले लगाने का प्रयास किया

2019 के कुंभ के बाद उठाया कदम

बताते हैं कि सरकार का यह कदम वर्ष 2019 के कुंभ मेले के दौरान बने टेंट सिटी के प्रयोग के बाद सामने आया है। लोग यहां शीशम की लकड़ी से बने फर्नीचर का भी आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा इन टेंटों में एक बेडरूम, एक ड्रेसिंग-कम-स्टोर रूम, वॉशरूम और फ्रंट लॉबी है। साथ ही टेंट पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और लकड़ी का फर्श है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 16, 2023 05:07 PM
संबंधित खबरें