---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: सरकार की उपलब्धियां गिनाई न लिया सीएम का नाम, कुछ ऐसा रहा पायलट का भाषण, जानिए….

Rajasthan Politics: बजट सत्र से पहले आज सोमवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) नागौर (Nagour) के परबतसर (Parbatsar) पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। रैली स्थल पर उनका स्वागत परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawdiya), लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। उन्होंने अपने भाषण में न तो […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 17, 2023 11:52
Share :
Sachin Pilot

Rajasthan Politics: बजट सत्र से पहले आज सोमवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) नागौर (Nagour) के परबतसर (Parbatsar) पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। रैली स्थल पर उनका स्वागत परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawdiya), लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। उन्होंने अपने भाषण में न तो सरकार की उपलब्धियां गिनाई और न ही सीएम का नाम लिया। लेकिन उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद पायलट को पंचरंगी मारवाड़ी साफा पहनाया गया।

और पढ़िए –Mini Tent City: वाराणसी के बाद ‘तीर्थराज’ में भी बुक कराएं लग्जरी टेंट हाउस, जानें कीमत और सुविधाएं

---विज्ञापन---

केंद्र बनाए एमएसपी कानून

सचिन पायलट ने नागौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश का किसान और नौजवान संगठित हो गया तो वह हर उस ताकत को जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती है और झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है,उसे परास्त कर देगा। वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के शासनकाल में किसान न्याय यात्रा निकाली थी, उसके आगे झुकते हुए प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों को माना। उन्होंने कहा कि यह यात्रा मैंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए निकाली थी। उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर केंद्र सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनवाने की मांग की।

और पढ़िए –Noida में अवैध रूप से लाई गई शराब का जखीरा पकड़ा, कीमत उड़ा देगी आपके होश

लाडनूं विधायक ने की तारीफ

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी किसान सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए सचिन पायलट ने प्रदेश में करीब पांच लाख किलोमीटर की यात्रा की थी। इसी का परिणाम था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।

किसानों और युवाओं पर रखा फोकस

पायलट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने तीन काले कृषि कानून बनाकर उनकी कमर तोड़ने का काम किया। लेकिन किसानों ने आंदोलन कर सरकार को झुका दिया। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत के नाम पर हो रही राजनीति के जहर को केवल दो कौमें ही तोड़ सकती हैं, एक है जवानी और दूसरी है किसानी।

और पढ़िए –MP News: कमलनाथ के खिलाफ BJP के दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ने का भरा दम, कहा-मैं हूं तैयार

परबतसर विधायक को बताया छोटा भाई

सचिन पायलट ने अपने करीब आधे घंटे के अपने भाषण में ज्यादातर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ही अपना भाषण केंद्रित रखा। इस दौरान उन्होंने परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को अपना छोटा भाई बताया। अपने भाषण में सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसकी सफलताएं गिनाईं।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 16, 2023 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें