---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के भागलपुर में BJP नेता को गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात, बेनकाब हुए आरोपी

BJP leader bablu adav gun shot: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भाजपा नेता बबलू यादव को दिनदहाड़े गोली मारी गई है. जानलेवा हमले में बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सामने आए वारदात के सीसीटीवी में आरोपी बेनकाब हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 23:08
BJP leader bablu adav gun shot

BJP leader bablu adav gun shot: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास आज दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग की.गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुराने विवाद का लिया बदला

घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले पास के फल दुकानदार देवानंद और सूरज तांती के बीच झगड़ा हुआ था जिसकी जानकारी बबलू यादव ने स्थानीय थाना को दी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस वक्त देवानंद को गिरफ्तार कर लिया था. इसी का बदला लेने के लिए सूरज तांती ने आज बबलू यादव पर हमला कर दिया. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

---विज्ञापन---

जमानत पर बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव में गुरुवार की रात गोवर्धन पूजा के दौरान नाटक देख रहे जेल से जमानत पर बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक को काफी करीब से दो गोली मारी गई है. उसे एक गोली उसके दाहिने साइड सीने एवं दूसरी गोली नाभि के ऊपर लगी है, जो आरपार हो गई है. वारदात को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. वहीं घटना के बाद गोवर्धन पूजा के दौरान नाटक देख रहे लोगों के बीच अफरा-तफ़री मची रही. उधर, सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं एक कारतूस बरामद किया.

करीब ढाई-तीन वर्ष के विवाद का अंजाम

जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. वह मजदूर था. इधर, मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार ने बताया कि करीब ढाई-तीन वर्ष पूर्व उनके पट्टीदार सत्येंद्र सिंह से मारपीट हुई थी. जिसमें दूसरे पक्ष के लोग जख्मी हो गए थे. उसमे उनके भाई चंदन कुमार को आरोपित बनाया गया था. उस मामले में जेल भी गया था.हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. जिसे लेकर उक्त पट्टीदार से विवाद चल रहा है. गुरुवार की रात जब वह गांव में घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित गोवर्धन पूजा के दौरान नाटक देख रहा था. तभी वहां सत्येंद्र सिंह सहित अन्य लोगों के साथ उसका विवाद हुआ. जिसके बाद उन लोगों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

---विज्ञापन---

अपने भाई की हत्या करने का आरोप

मृतक के भाई विनोद कुमार ने गांव के ही पप्पू, अजीत, संजीत, गौरी शंकर एवं सत्येंद्र सिंह पर झगड़ा करने एवं राजू, अजीत, गौरी शंकर एवं संजीत पर गोली मारकर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व बाबुबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उक्त हत्याकांड में राजू का नाम आया था. उस मामले में वह जेल भी गया था. जमानत पर बाहर आया है.वही मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सत्येंद्र सिंह के पिता की वर्ष 2022 में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मृतक चंदन कुमार नामजद आरोपित था और वह जेल भी गया था. उसी विवाद को कारण हत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

First published on: Oct 24, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.