देशभर में दोहरा मौसम देखने को मिल रहा है। कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं से मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। वहीं, कई राज्यों में दिन में तेज धूप परेशान करने लगी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। जिसमें मार्च महीने की आखिरी दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार का तापमान बीते दिन थोड़ा कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
ऑरेंज अलर्ट जारी
19 मार्च को बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। आज हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 21 मार्च से मौसम बदलने का अपडेट दिया है। इस दौरान औरंगाबाद, गया, नवादा, रोहतास, बांका और जमुई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी, राजस्थान-मध्यप्रदेश समेत 12 राज्यों में बारिश, पढ़ें देशभर में कैसा रहेगा मौसम
---विज्ञापन---— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 18, 2025
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने राज्य में 19 मार्च के लिए अपडेट दिया है। जिसमें कहा गया कि राज्य में सतही हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके अलावा, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकों के साथ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान नदी में नाविकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया कि नदी में यात्रा करने वाले यात्रियों को खास तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
कितना रहा तापमान?
राज्य में बीते दिन तापमान में गिरावट देखने को मिली। अधिकतम तापमान बांका में 33.5 डिग्री सेल्सियस, वाल्मिकीनगर में 33.4 (-3), गोपालगंज में 32.2 (-1.6), मोतिहारी में 31 (-4), जिरादेई में 32.7 (-2.6), मुजफ्फरपुर में 31.8 (-2.4), छपरा में 32.7 (-0.5), वैशाली में 32.6 (-2.3), पुपारी में 31.1 (-3.1), समस्तीपुर में 32 (-2.6), अगवानपुर में 32.3 (-1.4), मधुबनी में 31.6 (-5.5), सुपौल में 32.8 (-2.9), मधेपुरा में 1.5 (-2.5), फारबिसगंज में 32.6 (-2.6), किशनगंन में 31.5 (-3.6), पूर्णिया में 32.8 (-2.6), बक्सर में 33.1 (-4.2), सासाराम में 1.7 (-1.2), डेहरी में 32.4 (-1), भोजपुर में 32.3 (-2.1), अरवल में 21.3 (-1.3), पटना में 32.8 (-1.8), नालंदा (राजगीर) में 31.1 (-2), गया में 32.7 (-1.4) और औरंगाबाद में 32.9 (-1.4) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: यूपी में आज से 22 मार्च तक बारिश का अलर्ट, आंधी के आसार, पढ़िए IMD का अपडेट