Bihar Violence: बिहार हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) पर बड़ा आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि संघियों द्वारा राज्य में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। तेजस्वी यादव ने बिहारशरीफ और सासाराम में कथित तौर पर दो समूहों की ओर से एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर अपनी चिंता व्यक्त की।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी कमजोर है, वहां दहशत फैल गई है। उन्होंने कहा कि बदमाशों में से प्रत्येक की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य के भाईचारे को तोड़ने के लिए भाजपा द्वारा किए गए किसी भी प्रयोग का करारा जवाब देता रहा है।
बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है।
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द
---विज्ञापन---— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2023
हिंसा के बाद अब तक 112 लोग गिरफ्तार
बिहारशरीफ और नालंदा में रामनवमी के बाद भड़की ताजा हिंसा में कम से कम 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंसा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस को सतर्क रहने, असामाजिक तत्वों की पहचान करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने और गलत सूचना या विघटन को रोकने के लिए उचित उपाय करने के लिए भी कहा गया। दूसरी ओर, भाजपा ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव के लिए नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
सासाराम में आज सुबह फिर विस्फोट
सोमवार सुबह तड़के सासाराम शहर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार विस्फोट की आवाज बिहार के मोची टोला इलाके में सुनी गई। विस्फोट के बाद एहतियात के तौर एसएसबी के जवानों को तैनात कर दिया गया।
विस्फोट के बाद इलाके में जवानों ने फ्लैग मार्च किया है। एसएचओ संतोष कुमार सिंह के अनुसार हमें स्थानीय लोगों से तेज आवाज के बारे में पता चला जब हम मौके पर गए तो यह आवाज एक पटाखे से संबंधित थी। इसके अलावा और कुछ नहीं है।
बता दें कि सासाराम शहर में फिलहाल इंटरनेट बंद है। 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश हैं। नालंदा में भी हिंसा के बाद 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद रहेगा। बिहार शरीफ शहर में स्कूल-कॉलेज भी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश हैं।