---विज्ञापन---

बिहार में चुनावी हिंसा, एक शख्स की मौत; लालू यादव की बेटी के सारण में 2 पक्षों के बीच झड़प-फायरिंग

Bihar Saran Political Violence: बिहार के सारण में चुनावी हिंसा हुई है, जिसमें एक शख्स की मौत होने की खबर है। सारण लालू की बेटी का लोकसभा क्षेत्र है। बीते दिन मतदान के बाद देररात चुनावी चर्चा के दौरान 2 गुट आपस में भिड़ गए। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 21, 2024 09:58
Share :
us Violence
यूएस में एक और बड़ा गोलीकांड।

Bihar Lok sabha Seat Saran Violence: बिहार के सारण में चुनावी हिंसा होने की खबर है। बीते दिन लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के मतदान के बाद विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते आज सुबह 2 गुट आपस में भिड़ गए। पहले झड़प हुई और फिर गोलियां चली। फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी और DM घटनास्थल पर मौजूद हैं। परा के भिखारी ठाकुर चौक पर हंगामा हुआ और गोलियां चलीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए 48 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सिर फूटे और बहा खून, मची चीख पुकार; 2 पैसेंजरों की मौत 40 घायल, MP में ब्रिज से नीचे गिर बस

रोहिणी आचार्य की मौजूदगी में हुआ था विवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से RJD की चुनाव उम्मीदवार बीते दिन छपरा के बूथ नंबर 118 पर आई थीं। आरोप हैं कि रोहिणी ने इस दौरान वोटरों से दुर्व्यवहार किया। इससे विरोधी गुट के लोग भड़क गए। रोहिणी के समर्थकों ने पलटवार किया तो वे आपस में भिड़ गए। खूब गाली गलौज हुई।

---विज्ञापन---

हालांकि विवाद बढ़ता देखकर रोहिणी आचार्य वापस चली गई थीं, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। देर शाम हुई झड़प के बाद आज सुबह फिर दोनों गुटों के लोग चौक पर जुटे। यहां पहले जुबानी जंग हुई। उसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हुई। मारपीट के बीच एक शख्स ने गालियां चलानी शुरू कर दी। इसी फायरिंग में तेलपा निवासी चंदन राय की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:2 बलात्कारियों को फांसी की सजा; रेप करके नाबालिग को जलाया था जिंदा, जानें क्या है कोटड़ी भट्टी कांड?

बिहार में 5वें चरण में 52.93 प्रतिशत वोटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान हुआ था। इन 5 लोकसभा सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शामिल थे। हाजीपुर से लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे हैं। वहीं सारण ने लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव टिकट दिया है। रोहिणी के ही इलाके में चुनावी हिंसा हुई, जिसकी पुष्टि सारण के SP गौरव मंगला ने की है।

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में महिला पत्रकार की पिटाई, स्कूल मालिक समेत 3 संदिग्ध गिरफ्तार, सरकार के जांच के आदेश

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 21, 2024 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें