Bihar Retired Teacher Shot Dead: बिहार में एक बार फिर गोली मारकर एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। मामला बेगुसराय के फतेहा हॉल्ट के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह बदमाशों के एक समूह ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद बछवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जवाहर चौधरी के रूप में हुई है, जो सुबह की सैर के लिए निकले थे।
Bihar | A retired teacher namely Jawahar Choudhary was shot dead by unidentified miscreants. The reason for the murder is not known yet. The victim’s son doesn’t stay here, he is coming, will question him. Investigation is underway: Superintendent of Police, Begusarai
— ANI (@ANI) August 20, 2023
---विज्ञापन---
बछवारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए मामले की जांच की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में, बेगुसराय एसपी ने कहा कि जवाहर चौधरी नाम के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पीड़ित का बेटा यहां नहीं रहता है, वह आ रहा है, उससे पूछताछ की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग
उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी। एसपी सिटी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यहां के एक रेस्टोरेंट में 10 राउंड फायरिंग हुई। प्रथम दृष्टया यह लोगों को डराने के लिए की गई फायरिंग लगती है। यह किसी को निशाना बनाकर की गई फायरिंग नहीं थी। हमें इसमें शामिल 4 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
#WATCH | "…At least 10 rounds of firing happened here…prima facie it appears to be a firing to scare people…this was not a firing targeting anybody…we have got information on 4 people who're involved, efforts to arrest the all the accused underway…": Arvind Pratap… pic.twitter.com/XteuDvGJ7s
— ANI (@ANI) August 20, 2023
दो दिन पहले पत्रकार की गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले यानी कि शुक्रवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इससे पहले 14 अगस्त को एक कांस्टेबल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।