बिहार के पटना में नामी कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, शूटर उमेश यादव को पटना सिटी इलाके से दबोचा गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
उदयगिरी अपार्टमेंट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर पास ही के एक अपार्टमेंट में छिप गया था। एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पटना म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह वही अपार्टमेंट है जहां घटना के तुरंत बाद शूटर ने पनाह ली थी। इस फ्लैट के मालिक, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
10 लाख रुपये दी गई थी सुपारी
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस अपार्टमेंट में शूटर ने शरण ली थी, उसमें पटना के कई बड़े व्यापारी, उच्च अधिकारी और वीआईपी लोग रहते हैं। इससे मामले की संवेदनशीलता और भी बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में शूटर ने स्वीकार किया है कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए उसे 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे।
सुपारी देने वाले शख्स की होगी गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुपारी देने वाला शख्स कौन है? पुलिस इस एंगल से भी गहन जांच में जुटी है और कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि सुपारी देने वाला शख्स की गिरफ्तारी के बाद इस घटना के पीछे पर्दे में छुपे कई बड़े नाम उजागर हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस की यह कार्रवाई हत्याकांड की तह तक पहुंचने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
अपार्टमेंट के बाहर वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि शुक्रवार रात कारोबारी गोपाल खेमका को उनके गांधी मैदान के पास अपार्टमेंट के बाहर गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय खेमका बांकीपुर क्लब से अपनी कार खुद ड्राइव कर घर लौटे थे। इसी बीच घात लगाए बदमाश ने उनकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।