Bihar News: औरंगाबाद शहर के सत्येंद्रनगर में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक जेवर दुकान में दुकानदार को असलहे की नोंक पर लेकर करीब 40 लाख का जेवरात लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को पिस्तौल की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लूट की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए मौके से आसानी से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद अब पुलिस पड़ताल में जुटी है।
तीनों लुटेरों ने ढक रखा था चेहरा
पीड़ित दुकानदार विकास सोनी ने बताया कि शहर के सत्येंद्र नगर वार्ड नं-3 में मुख्य मार्ग पर स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान में दोपहर में ग्राहकों के इंतजार में बैठा था। इक्का-दुक्का ग्राहक दुकान में थे। इसी दौरान दुकान के बाहर एक बाइक रूकी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनके चेहरे ढके हुए थे। उन्होने समझा कि तीनों ग्राहक हैं और तपती गर्मी में लू से बचने के लिए उनके द्वारा चेहरा ढक रखा है। बाइक से उतरकर तीनों उनकी दुकान में आए और आते ही उन्होने गन प्वाइंट पर ले लिया। साथ ही पिस्टल के बल पर दुकान में रहे अन्य लोगों को भी पिस्टल का भय दिखाकर चुप करा दिया और उन्हे अपने कब्जे में ले लिया।
विरोध करने पर बट से किया हमला
स्वर्ण व्यवसायी ने जब विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्टल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने दुकान के कैश काउंटर में रखी नगदी समेत सोने चांदी के सारे जेवर लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते और हवा में पिस्तौल लहराते बाइपास की ओर भाग निकले।
एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर
पीड़ित दुकागार ने बताया कि दुकान से नगदी और जेवर समेत करीब 40 लाख की लूट हुई है। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदधिकारी स्वीटी सहरावत और औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण सदल बल मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुटी है। वारदात के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद घायल व्यवसायी की हालत खतरे से बाहर है। वही लूट की घटना के बाद व्यवसायी के परिजनों में हाहाकार मचा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल अपराधियों की कोई पहचान न हो सकी है। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Opposition Unity Meet: सिर्फ पार्टी प्रमुख आएं, पटना मीटिंग के लिए नीतीश कुमार ने रखी बड़ी शर्त, बीजेपी ने ली चुटकी