---विज्ञापन---

Bihar: अजय मंडल ने अस्पताल जाकर पत्रकारों से मांगी माफी, पिटाई को लेकर चर्चा में सांसद

MP Ajay Mandal Apologized To The Journalists: पत्रकारों की पिटाई के मामले में भागलपुर से गालीबाज सांसद अजय मंडल ने माफी मांग ली है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 3, 2025 14:04
Share :
MP Ajay Mandal Apologized To The Journalists
MP Ajay Mandal Apologized To The Journalists

MP Ajay Mandal Apologized To The Journalists (संजय कुमार सिन्हा): बिहार के भागलपुर 29 जनवरी को हवाई अड्डा मुख्य गेट के पास न्यूज कवरेज करने के दौरान दो पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ भागलपुर जदयू सांसद अजय मंडल और उनके गुर्गों ने मारपीट की थी। इसके साथ ही गाली-गलौज भी हुई थी, जिससे पत्रकारों को गंभीर चोटें आई थीं और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के 5 दिन बाद सांसद अजय मंडल को बैकफुट पर आना पड़ा और अपने समर्थकों के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगकर कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

इस बीच वहां पर मौजूद पत्रकारों से सांसद के समर्थक उग्र होते नजर आए। सांसद जब पत्रकारों से माफी मांगकर मायागंज से बाहर निकले तो वहां पर मौजूद पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, लेकिन सभी सवालों पर चुप्पी साधकर चले गए।

---विज्ञापन---

प्रेस एसोसिएशन की बैठक हुई

आपको बता दें, सांसद के पहुंचने से 5 घंटे पहले सैनडिस्क कंपाउंड के मैदान में प्रेस एसोसिएशन की बैठक की गई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अब सांसद के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। इसके साथ ही भाजपा नेता मृणाल शेखर और बिहार प्रदेश भाजपा मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर ने प्रेस वार्ता कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली थी।

पत्रकारों की दौड़ा-दौड़कर हुई थी पिटाई

बता दें, बीते 29 जनवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय मंडल ने अपने गुर्गों के साथ पत्रकारों को दौड़ा-दौड़कर पीटा था और मौके पर मौजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर रही थी। पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई थी कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद सभी पत्रकारों में गुस्सा भरा था, सामाजिक संगठनों और लोगों में भी काफी गुस्सा था। लिहाजा, जदयू सांसद अजय मंडल को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने गलती की माफी मांगी और साथ ही आगे ऐसी गलती न करने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें- लड़की बनकर रील्स बनाता था 10वीं का छात्र, आखिर क्यों ले ली खुद की जान?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 03, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें