अमिताभ ओझा, पटना: बिहार सरकार के एक मंत्री का सेना पर दिया गया विवादित बयान वायरल हो रहा है। नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल RJD नेता सुरेन्द्र यादव ने ‘अग्निवीर योजना’ की निंदा करते हुए भारतीय सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी की।
मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगले साढ़े आठ साल में भारत की सेना ‘हिजड़ों की फ़ौज’ हो जाएगी। वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जिस किसी के दिमाग की उपज है, उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। बता दें कि पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में दौरे के दौरान सुरेन्द्र यादव ने ये बातें कही।
"साढ़े 8 साल बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा, अग्निवीर जो लेकर आया है, उसे फांसी पर लटकाओ"
◆ बिहार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव का बयान @iSurendraYadav | #Agniveer pic.twitter.com/Ht6yCPiYie
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 24, 2023
मंत्री बोले- चाय बेचते-बेचते देश बेचा जा रहा है
महागठबंधन की महारैली को लेकर कटिहार में तैयारी की कमान संभाले प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कहा जाता है कि मोदी चाय बेचते थे। चाय बेचना अच्छी बात है लेकिन चाय बेचते-बेचते देश को बेचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें देश की सेना कमजोर होगी। आने वाले वर्षों में जब सेना के मौजूदा जवान सेवानिवृत हो जाएंगे तो सिर्फ अग्निवीर बनेंगे। वे 4 साल में रिटायर हो जाएंगे। एक तरह से ट्रेनिंग के पहले ही वे रिटायर हो जाएंगे। देश की सेना अगले साढ़े आठ साल में हिजड़ों की फ़ौज साबित हो जाएगी।
रक्षा विशेषज्ञ ने कैप्टन अनिल गौड़ ने दी प्रतिक्रिया
बिहार के मंत्री के बयान पर रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कैप्टन ने कहा कि बिहार के मंत्री ने जो कहा है, उससे वे असहमत हैं, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को अग्निवीरों के चार साल बाद सेवा से मुक्त होने के बाद उनके पुनर्वास से संबंधित मुद्दों पर गौर करने की जरूरत है।