बिहार में मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से राज्य के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बीते 48 घंटों में जमुई जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 19 अप्रैल तक आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। पूर्वी हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर बिहार की ओर बढ़ रही है। इस कारण से प्रदेश में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
17 को सभी जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी है। कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट वाले जिलों में गया, नवादा, जहानाबाद, पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय शामिल हैं। वहीं, ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 15, 2025
---विज्ञापन---
18 जिलों के लिए भी यलो अलर्ट
18 अप्रैल को गोपालगंज, सिवान, पटना, सारण समेत 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरी और पूर्वी बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। 19 अप्रैल को किशनगंज, बांका, जमुई, सारण, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार के 12 जिलों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट, पटना में भारी बारिश की संभावना