---विज्ञापन---

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! बिहार के इस रूट की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द; जानें क्या है वजह

Bihar This Rail Route Trains Canceled: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 के रेनोवेशन का काम शुरू किया गया है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द की गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 26, 2024 15:12
Share :
railway cancel emu trains, palwal new-delhi passenger train, fog in ncr,
passenger train cancel

Bihar This Rail Route Trains Canceled: बिहार में ट्रेन से यात्रा करने लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है, दरअसल, अगले डेढ़ महीने तक बिहार के किउल-जसीडीह, किउल-गया और किउल-जमालपुर रेलखंड के रूट पर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। राज्य का यह रेल रूट 45 दिन तक ब्लॉक रहेगा यानी 7 जनवरी, 2025 तक बंद रहेगा। इसलिए विभाग की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की चेक जरुर कर लें, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

इन ट्रेनों का संचालन रद्द

जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 के रेनोवेशन का काम शुरू किया गया है, जिसे पूरा होने में करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा। किउल-जसीडीह, किउल-गया और किउल-जमालपुर रेलखंड ज्यादातर ट्रेनों इन्हीं प्लेटफार्म से संचालन होता है। गया रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के काम की वजह से कई ट्रेने कैंसिल की गई है। इसमें 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर, 03393 किउल-गया पैसेंजर, 03627 किउल-गया पैसेंजर, 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर, 03394 गया-किउल पैसेंजर और 03390 गया-किउल पैसेंजर ट्रेन शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का CM नीतीश कुमार पर तीखा हमला, बोले- ऐसे में कैसे होगा बिहार का विकास?

शादी-विवाह सीजन में लोगों को होगी परेशानी

बिहार में ट्रेन सर्विस की पहले से ही कितनी किल्लत है, इन ट्रेनों का संचालन रद्द होना अपने आप ने एक बड़ी परेशानी है। हाल ही में छठ पर्व के दौरान यात्रियों के कई परेशानियों का सामना किया। वहीं अब शादी-विवाह सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अब 45 दिनों तक इस ब्लॉक के चलते लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 26, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें