Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Bihar Hindi News: मुजफ्फरपुर में 151 जाट बटालियन ने मनाया वीर नारी सम्मान समारोह, जानें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: 151 जाट रेजीमेंट के द्वारा मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान कार्यालय में वीर महिलाओं को सम्मानित किया गया। उत्तर बिहार की वें महिलाएं जिनके परिजन 1971 के भारत-पाक युद्ध या कारगिल युद्ध में शहीद हो चुके थे, उन्हें बुलाकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उनको पेंशन संबंधित […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 30, 2023 11:47
Share :
Bihar Hindi News, Muzaffarpur News
Bihar Hindi News, Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: 151 जाट रेजीमेंट के द्वारा मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान कार्यालय में वीर महिलाओं को सम्मानित किया गया। उत्तर बिहार की वें महिलाएं जिनके परिजन 1971 के भारत-पाक युद्ध या कारगिल युद्ध में शहीद हो चुके थे, उन्हें बुलाकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उनको पेंशन संबंधित समस्याओं और उनके ई सी एच सी कार्ड तथा केंद्र (Bihar Hindi News) और राज्य सरकार द्वारा सेना के परिवार को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया ।

और पढ़िए –Magh Purnima 2023: 5 फरवरी, पूर्णिमा पर कर लें ये काम, पूरा वर्ष शानदार रहेगा

सांस्कृतिक समारोह का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बाद सम्मान देकर महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कर्नल राहुल आर्या ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राहुल आर्या ने की। उन्होंने मीडिया से बताया की (Bihar Hindi News) उत्तर बिहार की वीर नारियों के साथ हमने एक छोटा सा गेट टूगेदर किया है जिसने केंद्र सरकार और सेना द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से उनको अवगत कराया गया। साथ ही उनके पास जो आर्मी के द्वारा दिए गए दस्तावेज हैं उनका नवीनीकरण किया जा रहा है।

और पढ़िए –Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल के समर्थन में आईं राजस्थान बीजेपी की ये दिग्गज नेता, जानें…

इस अवसर पर कई स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया। अभी कुल 22 वीर नारियां यहां उपस्थित हुई हैं, इनसे बातचीत कर यदि इनके परिवार में अन्य कोई समस्या होगी तो हम लोग उसका निदान निकालने का प्रयास करेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 30, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें