Tejashwi Yadav EPIC Number News: बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अलावा तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं होने का विवाद भी छिड़ा है। तेजस्वी ने दावा किया है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। ऐसे में वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कैसे लड़ेंगे? तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर बात की।
तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपनी EPIC नंबर डाला तो नो रिकॉर्ड फाउंड मैसेज आया। उनके इस दावे पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आ गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने सवाल उठाया है कि आखिर तेजस्वी यादव के पास 2 एपिक नंबर कहां से आए? चुनाव आयोग इसकी जांच कर रहा है कि दूसरा एपिक नंबर किसी ऑफिशियल चैनल से तो नहीं बना है?
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने साल 2020 में अपने नामांकन पत्र में हलफनामे के रूप में EPIC नंबर RAB0456228 का इस्तेमाल किया था। 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम है। ऐसे में उनका यह तर्क निराधार है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है। इस तर्क को चुनाव आयोग द्वारा पहले ही खारिज किया जा चुका है। साल 2015 की मतदाता सूची में भी उनके पास यही EPIC नंबर था। इस EPIC नंबर के साथ उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है।
दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 अस्तित्व में ही नहीं है। इस नंबर के लिए 10 साल से ज्यादा पुराने रिकॉर्ड की जांच भी की गई है, लेकिन तेजस्वी यादव के दूसरे EPIC नंबर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। संभव हो सकता है कि दूसरा नंबर कभी आधिकारिक माध्यम से नहीं बनाया गया था। इसलिए तेजस्वी यादव के दूसरे EPIC नंबर की वास्तविकता जानने के लिए आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह जाली दस्तावेज है?
Bihar Election 2025: मतदाता सूची हुई जारी, वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना नाम
क्या है EPIC नंबर?
इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिट कार्ड (EPIC) नंबर को वोटर ID नंबर कहा जाता है, जिसमें अक्षर और संख्या दोनों शामिल हो सकते हैं। यह नंबर भारत में मतदाता पहचान पत्र पर मौजूद 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। यह नंबर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा रजिस्टर्ड वोटर्स को अलॉट किया जाता है, ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित हो और मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
EPIC नंबर ने पहले 3 अक्षर विधानसभा क्षेत्र या राज्य को दर्शाते हैं, जबकि बाकी अंक मतदाता की विशिष्ट पहचान को दर्शाते हैं। मतदान करते समय पहचान पत्र के तौर पर EPIC नंबर दिखाना होता है। मतदाता सूची में नाम तलाशने के लिए यह नंबर अनिवार्य है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार के लिए फॉर्म-6, 7, या 8 भरते समय भी EPIC नंबर की आवश्यकता होती है।
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन में क्या आपत्तियां हैं? Video से समझिए पूरा मामला
EPIC नंबर की कैसे करें जांच?
EPIC नंबर की ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए लोग https://voters.eci.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। EPIC नंबर डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। Check Your Name या Search in Electoral Roll पर क्लिक करें। EPIC नंबर, नाम, जन्म तिथि दर्ज करके लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
EPIC नंबर कैसे प्राप्त करें?
EPIC नंबर के लिए मतदाता के रूप में खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा, इसके लिए फॉर्म-6 भरना होता है। इस फॉर्म को भरने के बाद भारतीय चुनाव आयोग EPIC नंबर के साथ वोटर ID कार्ड जारी करता है।