Bihar chunav manthan 2025: बिहार में न्यूज 24 का राजनीतिक मंच ‘मंथन 2025’ सज हुआ है। इस दौरान पहले दिन जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एग्जीक्यूटिव एडिटर राजीव रंजन से खुलकर बात की। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा किसी विरोधी नेताओं से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। मैं केवल बिहार को सुधारने का प्रयास कर रहा हूं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में 28 फीसदी लोग बदलाव चाहते हैं, वे आरजेडी और जेडीयू का विकल्प चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं जन सुराज वोट कटवा पार्टी है। उन्होंने कहा कि हां हम वोट कटवा पार्टी हैं और आरजेडी और जेडीयू दोनों का इतना वोट काटेंगे.. इतना काटेंगे की दोनों देखते रह जाएंगे।
NDA के लोग डरकर कांप रहे हैं
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज तक दसवीं ही पास नहीं की है। जब उनसे इस बारे में सवाल पूछों तो वह कुछ जवाब नहीं देते हैं। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि NDA के लोग डरकर कांप रहे हैं।
मेरे पास केवल डेटा नहीं, मैं तो 5 करोड़ लोगों से हूं कनेक्ट
क्या प्रशांत किशोर के पास 1 करोड़ से अधिक लोगों का डेटा है? इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे पास एक नहीं पांच करोड़ रुपये का डेटा है लेकिन ये डेटा नहीं मैं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के साथ कनेक्ट हूं। बीजेपी ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में पैसे डाले इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग मूर्ख नहीं है। 10000 रुपये से पूरा जीवन नहीं चलता है। मैंने लोगों से स्पष्ट कहा है कि पैसे किसी भी पार्टी से लें, लेकिन वोट अपने बच्चों के भविष्य और विकास के लिए मुझे दें।
नीतीश कुमार सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया हैं
पहले आपने उन लोगों के लिए पैसा लेकर काम किया जिनके आज आप खिलाफ हैं। इस सवाल पर प्रशांत किशोर बोले मेरे पिता जी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं थे, मुझे जीवन ने जैसा मौका दिया, मैंने वैसा काम किया। मैंने कोई गलती नहीं की। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी जैसे लोगों की यात्रा लोगों ने पहले से बनाई गई है। मैंने अपनी यात्रा खुद बनाई है। जिस समय जिसको वोट देना चाहिए था मैंने पूर्व में केवल उन्हीं की मदद की है। अब बिहार में बदलाव की इसलिए जरूरत है कि 2014 से लेकर आज के नीतीश कुमार के व्यक्तित्व, काम और व्यवहार में जमीन आसमान का अंतर है।
ये भी पढ़ें: ‘तेजस्वी के 30 प्रतिशत वोट हमारे खाते में आ रहे’, मंथन 2025 में प्रशांत किशोर ने किया दावा










