Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में सीट बंटवारे पर हुई एनडीए की बैठक पर भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने कहा कि "पूरा NDA परिवार एक है और कुछ-कुछ समस्या जो है. जिसके हल के लिए सारे NDA के वरिष्ठ नेता बैठे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आज और कल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा. कही कोई समस्या नहीं है. आने वाले समय में NDA एक साथ होकर सामने वाले विरोधी को हराएंगे."
#watch पटना (बिहार): सीट बंटवारे पर एनडीए की बैठक पर भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने कहा, "पूरा NDA परिवार एक है और कुछ-कुछ समस्या जो है जिसके हल के लिए सारे NDA के वरिष्ठ नेता बैठे हैं मुझे पूरा भरोसा है कि आज और कल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा। कही कोई समस्या नहीं है...आने वाले समय में… pic.twitter.com/FU8EnnFQ2D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025










