---विज्ञापन---

बिहार

पूर्व सांसद अरुण सिंह ने थामा JDU का दामन, बेटे ऋतुराज भी हुए शामिल

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां दो चरणों में वोट डाले जाएंगे- 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 14 नवंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. इसी के साथ बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 11, 2025 23:43
bihar election 2025

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां दो चरणों में वोट डाले जाएंगे- 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 14 नवंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. इसी के साथ बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है.

वहीं, चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान के लिए तारीखों को भी ऐलान कर दिया है. इसके लिए EC ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. दिवाली और छठ के बाद बिहार में नई सरकार का गठन होगा. 18वीं विधानसभा के लिए बिहार में 2 चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. 14 नवंबर को नतीजे सामने आने के बाद 16 नवंबर तक इलेक्शन प्रोसेस को समाप्त कर दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

21:28 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'NDA परिवार एक है कुछ समस्या जो...', सीट शेयरिंग पर बोले राम कृपाल यादव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में सीट बंटवारे पर हुई एनडीए की बैठक पर भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने कहा कि "पूरा NDA परिवार एक है और कुछ-कुछ समस्या जो है. जिसके हल के लिए सारे NDA के वरिष्ठ नेता बैठे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आज और कल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा. कही कोई समस्या नहीं है. आने वाले समय में NDA एक साथ होकर सामने वाले विरोधी को हराएंगे."

19:34 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: कल हो सकती है NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा, उपेंद्र कुशवाहा की बातचीत रही सकारात्मक

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक रही. कुछ बीजेपी की सीटिंग विधायकों वाली विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा का दावा है. उसको लेकर भी चर्चा हुई. सासाराम, दिनारा, मधुबनी जैसी सीटों पर चर्चा हुई. सूत्रों का दावा कल दोपहर से पहले एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर घोषणा कर दी जाएगी।

19:20 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'बड़ी सहमति हो चुकी है. NDA में सीट शेयरिंग पर बोले राजीव प्रताप रूडी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 'बड़ी सहमति हो चुकी है. जब 4 पार्टियों का गठबंधन होगा तो विचार विमर्श लंबा होगा. मुझे विश्वास है कि बहुत जल्दी सब तय हो जाएगा. अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब हम सब चुनाव मैदान में हैं. हमारी तैयारी है कि NDA का ऐसा समझौता बने कि हम बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएं'.

18:29 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'NDA में सब कुछ तय हो चुका है', सीट शेयरिंग पर बोले दिलीप जायसवाल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA की बैठक पर कहा कि 'सोशल मीडिया में (NDA दल के बीच सीट बटवारे को लेकर) संख्या चला दी गई कि अलग-अलग दलों के बीच ये संख्या निर्धारित हुई है. जबकि ये जिम्मेदारी और अधिकार पांचों दलों के नेताओं का है, जो मिलकर इसकी घोषणा करेंगे. जो खबरें चल रही हैं वह गलत है, क्योंकि घोषणा हमारे द्वारा की जाएगी. NDA में सभी चीजें केंद्रीय नेतृत्व तय कर रहा है. ये सारी सूचना NDA द्वारा ही दी जाएगी. NDA में सब कुछ तय हो चुका है. NDA चट्टानी एकता के साथ बहुत पहले ही आगे बढ़ चुकी है'.

17:58 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: '13 अक्टूबर को करूंगा उम्मीदवारों की घोषणा', बिहार चुनाव पर बोले तेज प्रताप यादव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव को लेकर शनिवार को तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह महुआ विधानसभा सीट से से चुनाव लड़ेंग.

16:42 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पूर्व सांसद अरुण सिंह ने थामा JDU का दामन, बेटे ऋतुराज भी हुए शामिल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार की सियासत में एक बार फिर नया समीकरण बनता दिख रहा है. शनिवार को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की. वे भूमिहार समाज से आते हैं और जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. अरुण सिंह का जदयू में शामिल होना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए संगठनात्मक तौर पर अहम माना जा रहा है. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ उनके बेटे ऋतुराज सिंह ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अरुण सिंह का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. एक दौर में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर लालू-राबड़ी सरकार के खिलाफ संघर्ष किया था, हालांकि बाद में उनकी राहें जुदा हो गईं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से जहानाबाद से चुनाव लड़ा और सांसद बने. लेकिन जब कुशवाहा ने अपनी पार्टी का जदयू में विलय किया, तब अरुण सिंह ने अलग राह पकड़ ली थी. कुछ समय तक वे चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में भी रहे. सूत्रों के मुताबिक, अरुण सिंह के बेटे ऋतुराज सिंह को जदयू जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है. माना जा रहा है कि पिता-पुत्र की जदयू में एंट्री से पार्टी को जहानाबाद और आसपास के इलाकों में भूमिहार वोटरों के बीच मजबूती मिलेगी.

16:35 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'बिहार के मुसलमानों में नेतृत्व का अभाव' बिहार चुनावों पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनावों पर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ANI को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'बिहार में हमारी राजनीतिक यात्रा सीमांचल की धरती से शुरू हुई. हमने कहा कि सीमांचल के साथ न्याय होना चाहिए. सीमांचल अविकसित है. मानव विकास संकेतक बहुत खराब हैं. यह एक बात है. दूसरी बात, बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार है. कई मुद्दे हैं और फिर मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव की भावना है. अलगाव का मतलब है कि हर समुदाय, हर जाति के पास नेतृत्व है, लेकिन बिहार में लगभग 19% मुसलमानों में नेतृत्व का अभाव है."

16:05 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राहुल गांधी ने लालू यादव से की बात, आज दिल्ली जा सकते है तेजस्वी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राहुल गांधी ने फोन पर लालू यादव और तेजस्वी यादव से बात की हैं. राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाया. सूत्रों की माने तो आज शाम तेजस्वी यादव जा सकते है दिल्ली. गौरतलब है की राजद और कांग्रेस में नही सुलझ रहा है सीटों का पेंच. कई सीट हैं. जिस पर कांग्रेस अदला बदली की मांग कर रहा है.

15:42 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: तेजस्वी को कौन चुनौती देगा?, बोले प्रशांत किशोर

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा. आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, ये एक विशेष क्षेत्र है. जहां से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं. मैं उस क्षेत्र में जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी और बदहाली से मुक्ति दिलानी है, तो किसे चुनाव लड़ना चाहिए? तेजस्वी को कौन चुनौती देगा? हम इस पर चर्चा करेंगे. वहां से जो फीडबैक मैं लेकर आऊंगा, उसके आधार पर कल निर्णय लिया जाएगा."

14:01 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: PK ने राघोपुर जाने से पहले दिया बड़ा बयान, चुनाव लड़ने की चुनौती दी इन नेताओं को

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पटना से राघोपुर की ओर रवाना होने से पहले प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राघोपुर जाकर वे वहां की जनता की भावनाओं को समझेंगे और उसके आधार पर पार्टी के सामने यह चर्चा होगी कि वहां से कौन उम्मीदवार होगा।PK ने साथ ही कई नेताओं को चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। PK ने कहा, “जनता का सुराज ही तय करेगा कि किससे हिसाब लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य साफ है जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर सही उम्मीदवार खड़ा करना। इस बयान से राघोपुर और आसपास की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

13:55 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 15 साल से विधायक है हमारा टिकट नहीं कटेगा

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के साथ ही टिकट दावेदारों की हलचल तेज हो गई है। जदयू कार्यालय के बाहर दावेदारों की लंबी कतारें लगने लगी हैं। कई पूर्व विधायक भी अपने पुराने गढ़ में वापसी की कोशिश में जुट गए हैं। इसी बीच सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भरोसा मिल गया है कि इस बार भी पार्टी से उन्हें टिकट मिलेगा।

तीन बार विधायक रह चुके श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि वे जदयू के समर्पित कार्यकर्ता हैं और हमेशा पार्टी लाइन पर चलने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा जताया है, इस बार भी बड़हरिया से मैं ही उम्मीदवार रहूंगा।”

हालांकि, श्याम बहादुर सिंह का राजनीतिक करियर विवादों से अछूता नहीं रहा है।

फरवरी 2020 में उन्होंने शराब को “संजीवनी” बताकर चर्चा बटोरी थी, जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की है। उस समय उनके बयान ने पार्टी नेतृत्व को असहज कर दिया था। इसके अलावा, वे अपने रंगीन मिजाज के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं — 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के साथ नाचते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। उस वक्त उन्होंने कहा था, “हमारा क्या, हम तो बिंदास हैं। शराब और नाच के बिना जीवन का कोई मतलब नहीं।”

श्याम बहादुर सिंह 2005, 2010 और 2015 में विधायक बने थे, जबकि 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वे मैदान में उतरने की तैयारी में हैं और टिकट के लिए पूरी ताकत से लॉबिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बड़हरिया की जनता आज भी उनके साथ है और इस बार वे शानदार वापसी करेंगे।

13:54 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: नवीनगर सीट पर चर्चा के बीच लवली आनंद बोलीं- NDA पूरी तरह एकजुट

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार की राजनीति में इन दिनों नवीनगर सीट को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। खबरें आ रही हैं कि आनंद मोहन और लवली आनंद के छोटे बेटे को बीजेपी से टिकट मिल सकता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि “हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। चुनाव का समय है, कई तरह की बातें चलती रहती हैं, लेकिन इतना तय है कि एनडीए की जीत होगी

लवली आनंद ने आगे कहा कि चेतन आनंद सिटिंग एमएलए हैं, अब यह तय करना शीर्ष नेतृत्व का काम है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह फैसला एनडीए के नेता मिलकर करेंगे। जो बिहार और गठबंधन के लिए बेहतर होगा, वही निर्णय लिया जाएगा। हम सब लोग मिलकर एनडीए को मजबूत बनाएंगे।

जब उनसे पूछा गया कि चिराग पासवान नाराज बताए जा रहे हैं, तो लवली आनंद ने जवाब दिया, “हमें इसकी जानकारी आप लोगों से मिली है। लेकिन इतना मैं जरूर कहूंगी कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

12:49 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जेडीयू-लोजपा में क्यों बढ़ रही तकरार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग पर आख़िरी फैसला अब दिल्ली में होगा। इसको लेकर एनडीए नेताओं की अहम बैठक कल होने वाली है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और संजय झा देर रात दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि एलजेपी को ज़्यादा सीटें देने के प्रस्ताव से जेडीयू नाराज़ है और उसने अपनी असहमति साफ कर दी है। वहीं, बीजेपी दोनों सहयोगियों को साधने की कोशिश में जुटी है ताकि सीट बंटवारे पर जल्द सहमति बन सके। संभावना है कि शनिवार शाम तक एनडीए की सीटों का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

11:46 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दिल्ली में शुरू कोर ग्रुप की मीटिंग

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दिल्ली में जेपी नड्डा के घर शुरू हुई बीजेपी बिहार कोर ग्रुप की अहम बैठक. नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों के शामिल होने की खबर है.

11:17 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार की सियासत में चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी पार्टी को विधानसभा चुनाव लड़ने के उद्देश्य से ज्वाइन नहीं किया था। सोशल मीडिया पर जारी बयान में पवन सिंह ने कहा, “मैं भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूँ कि मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।”

पवन सिंह के इस बयान से सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर रोक लग गई है। चुनावी मोड में उनका यह रुख पार्टी निष्ठा का संदेश माना जा रहा है।

10:38 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA मीटिंग के लिए पटना से दिल्ली पहुंच रहे नेता

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA की मीटिंग के लिए पटना से दिल्ली पहुंच रहे है कई नेता. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर भाजपा नेता पहुंचे.

#watch | Delhi: BJP leaders arrive at the Bihar BJP in-charge Vinod Tawde's residence for the BJP core meeting. pic.twitter.com/N6y9aD1JRf— ANI (@ANI) October 11, 2025
10:36 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पटना पैनल पर दिल्ली में होगी चर्चा, NDA में सीट बंटवारे को लेकर बोले दिलीप जायसवाल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA में सीट बंटवारे को लेकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना में लगातार 3 दिनों तक चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सीटों के लिए एक पैनल तैयार किया, जिसमें उन सीटों की सूची शामिल है जहां 2020 में जीत नहीं हुई थी.

#watch | Delhi: Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "In Patna, the election committee meeting was held for three consecutive days, and in Patna, we have prepared a panel or list for our current seats where we could not win in 2020. The panel prepared by the Bihar election… https://t.co/WU7UvUi5J3 pic.twitter.com/ikunX9z2Hr— ANI (@ANI) October 11, 2025
10:34 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA में सीट बंटवारे को लेकर अफवाहें गलत, बोलीं लोजपा सांसद वीणा देवी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लोजपा (रामविलास) सांसद वीणा देवी ने कहा कि फिलहाल एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि गठबंधन के पांचों दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है. इसके बाद उम्मीदवारों पर चर्चा होगी और फिर यह तय किया जाएगा कि कौन से उम्मीदवार किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

वो एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगियों में असंतोष की खबरों को झूठी अफवाह करार देते हुए कहती हैं, लोग बहुत खुश हैं और हम पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं. यह तय है कि एनडीए बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.#watch | Patna, Bihar: On the NDA meeting in Delhi, LJP (Ram Vilas) MP Veena Devi says, "Currently, discussions on seat-sharing are ongoing among the NDA alliance. The talks among the five alliance parties took place in a very positive atmosphere. After this, discussions on… https://t.co/WU7UvUi5J3 pic.twitter.com/O2czVJkf6i— ANI (@ANI) October 11, 2025
10:31 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:महागठबंधन में सब ठीक, NDA में खींचतान जारी राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे का फैसला पहले ही हो चुका है और इसकी घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी.

तिवारी ने कहा, NDA में खींचतान है, लेकिन हमारे यहां सब ठीक है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार चुनाव में वह अपना अस्तित्व बचाने के लिए शहर-शहर, घर-घर जा रही है. दिल्ली से पटना तक लगातार बैठकें हो रही हैं, फिर भी वहां हालात ठीक नहीं हैं.

#watch | Patna, Bihar: RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "There is no problem anywhere in the 'Mahagathbandhan'. Everything is fine. The decision on seat-sharing has been made, and it will be announced very soon. There is a tussle in the NDA, but everything is fine with us...… pic.twitter.com/eHyWpttJDV— ANI (@ANI) October 11, 2025
10:29 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव ने पटना के विद्यार्थियों से किया संवाद, परीक्षाओं में समस्याओं का किया आश्वासन

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: आज सुबह तेजस्वी यादव पटना के स्टूडेंट इलाके में मैनुल हक स्टेडियम के पास, साइंस सेंटर के पास विद्यार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा और तैयारी से जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक, समय पर बहाली न होना और परीक्षा में पारदर्शिता जैसे मुद्दों को उठाया. इस पर तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान तेजस्वी सरकार बनने के बाद किया जाएगा. विद्यार्थियों ने इस संवाद के दौरान अपनी परेशानियों और सुझाव खुलकर साझा किए, जिसे तेजस्वी यादव ने गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया.

10:27 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली के लिए रवाना

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी आज विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. उन्होंने सीट बंटवारे पर कहा कि इसका फैसला जल्द ही होगा. मांझी ने बताया कि इस विषय पर पटना और दिल्ली दोनों जगह बात हुई है और अंतिम फैसला दिल्ली में एनडीए के सभी नेताओं की बैठक के बाद होगा.

उन्होंने कहा, हम भी पीछे से जा रहे हैं. सीट शेयरिंग पर सभी मान गए हैं और हमें भी मानना ही पड़ेगा. सीटों की संख्या और संतुष्टि के मामले में मुझे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हम अनुशासित लोग हैं और जो सीट मिलेगी उसी पर खड़े होंगे.

09:58 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जेडीयू 102 और भाजपा 101 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जानकारी के मुताबिक, JDU को 102 और बीजेपी को 101 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 26 सीटें, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6 सीटें दी जा सकती है.

07:18 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जेपी नड्डा के साथ बिहार के मंत्रियों की बैठक

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: आज जेपी नड्डा के साथ बिहार के मंत्रियों के साथ उनके आवास पर सुबह 11 बजे बैठक होने वाली है. इस मीटिंग का उद्देश्य उम्मीदवारों के नाम पर एक बार और विचार-विमर्श करना है.

07:14 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: आज चिराग पासवान की सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड के साथ हाई लेवल मीटिंग

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA में भी सीट शेयरिंग का मामला अब सूलझता हुआ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, एनडीए का पेंच बार-बार चिराग पासवान की मांगों पर अटक रहा था. आज चिराग पासवान सीट शेयरिंग के फाइनल मीटिंग से पहले सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड के साथ बैठक करेंगे.

06:54 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: RJD के विधायकों का लालू यादव पर अटल भरोसा

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: शुक्रवार को लालू आवास में महागठबंधन के दलों की बैठक हुई. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग का मामला सूलझ गया है. हालांकि, ग्राउंड वर्क पर तेजस्वी की मेहनत के बाद भी पिता लालू यादव को अंत में अपना गुरु प्रसाद सभी दलों के उम्मीदवारों को देना पड़ा. इसके बाद सभी दलों की सीटें लगभग फाइनल हो गई है. जल्द ही महगठबंधन अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर सकता है.

21:19 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर कहा- "हम चाहते हैं नीतीश कुमार फिर से CM बने"

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं थे, बल्कि उन्होंने केवल यह अनुरोध किया था कि एनडीए को जीत दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। मांझी ने जोर देकर कहा कि जनता के हित में डबल इंजन वाली सरकार जरूरी है, और वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखा जाए।

जीतन राम मांझी ने बताया कि वह जल्द ही संसदीय बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं और बैठक के दौरान जो भी निर्णय होंगे, उसकी जानकारी वह जल्द ही साझा करेंगे। उनका यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण संकेत देता है, जिसमें नीतीश कुमार की केंद्रीय भूमिका को लेकर उनके पक्ष को स्पष्ट किया गया है।

20:22 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा में शामिल अजय निषाद

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा में शामिल होने के बाद अजय निषाद ने कहा-.मैं बिहार को और मजबूत बनाने और यहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने पर काम करूंगा...मेरी विचारधारा भाजपा-एनडीए से मेल खाती है। मैं पार्टी को मजबूत करूंगा.

18:19 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: कांग्रेस को बड़ा झटका

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी हो रही है।कुछ ही देर में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल के हाथों अजय निषाद बीजेपी का दामन थामेंगे।

बीजेपी छोड़ कांग्रेस से लड़ा था चुनाव

अजय निषाद दो बार बीजेपी से सांसद रह चुके हैं. पार्टी संगठन में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. उन्होंने पहली बार 2014 में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी और 2019 में भी सांसद बने. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा. हालांकि, कांग्रेस के टिकट पर अजय निषाद को अपेक्षित सफलता नहीं मिली और वह चुनाव हार गए.

17:38 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बीजेपी का बिहार चुनाव प्रचार: 15-17 अक्टूबर को 'कार्पेट बॉम्बिंग'

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनज़र, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक विशाल चुनावी प्रचार रणनीति तैयार की है। पार्टी ने आगामी 15, 16 और 17 अक्टूबर को बिहार में अपनी ताकतवर टीम उतारने का फैसला किया है, जिनमें 40 से ज़्यादा स्टार प्रचारक शामिल होंगे। बीजेपी के इस प्रचार अभियान को 'कार्पेट बॉम्बिंग' नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर कोने तक पार्टी के संदेश को पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक होंगे और उनकी सभाएं बिहार में खासतौर पर अहम मानी जा रही हैं। पीएम मोदी एक दर्जन से अधिक सभाएं करेंगे और पटना में रोड शो करेंगे। उनकी सभाओं में लाखों की तादाद में जनता जुटने की उम्मीद है।

योगी आदित्यनाथ, जिनकी बिहार में सबसे ज़्यादा मांग है, 16 अक्टूबर से अपनी चुनावी सभाएं शुरू करेंगे। उनका प्रचार खासकर बिहार के सीमावर्ती मुस्लिम बहुल इलाकों में केंद्रित होगा, जहां उनका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

17:38 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए विधायकों और मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारियां

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति को और सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक विधायकों और विधान पार्षदों को विशिष्ट विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए प्रमुख नेताओं के बीच ज़िम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया है।

पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को लगभग 40 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है, जहां वे चुनावी रणनीति और प्रबंधन का समुचित संचालन करेंगे। वहीं, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आरा जिले का प्रभारी बनाया गया है, जो वहां पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करेंगे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मिलकर लगभग 48 विधानसभा सीटों के चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस तरह, भाजपा ने प्रभावी प्रचार और संगठनात्मक मजबूती के लिए जिम्मेदार नेताओं की एक टीम गठित की है, जो बिहार में पार्टी की पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।

First published on: Oct 10, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.