---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के BJP मंत्री पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को किया काबू

Bihar BJP minister Jeevesh accused of assaulting YouTuber: बिहार सरकार के भाजपा मंत्री जीवेश कुमार से सवाल पूछे तो उन्होंने यूट्यूबर को ही पीट दिया. यह आरोप है दलीप सहनी उर्फ दिवाकर का, जिनके कपड़े फाड़ने का भी आरोप है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 15, 2025 09:20
bihar BJP minister

Bihar BJP minister Jeevesh accused of assaulting YouTuber: बिहार सरकार के भाजपा मंत्री जीवेश कुमार पर यूट्यूबर से मारपीट के आरोप लगे हैं. यूट्यूबर दलीप सहनी उर्फ दिवाकर का आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री भड़क गए और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वे जख्मी हो गए और उनका कपड़े भी फाड़ दिए गए. भाजपा मंत्री जीवेश कुमार दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव के स्थानीय विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री है.

यह भी पढ़ें: ‘किस मुस्लिम संगठन ने बच्चे पैदा करने से रोका’, रामभद्राचार्य पर भड़के मौलाना, वेस्ट यूपी को बताया था मिनी पाकिस्तान

---विज्ञापन---

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मंत्री जीवेश कुमार रविवार को रामपट्टी गांव पहुंचे थे. यहां वे एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने गए थे. इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्याओं को लेकर मंत्री से सवाल पूछा. आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री भड़क गए और सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस बार जमकर बरसे बादल, अब पूर्वांचल से होते हुए इस तारीख को लौटेगा मानसून

मंत्री का पक्ष

वहीं, मंत्री जीवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा की “यह आरोप पूरी तरह झूठा है. मुझे घटना की जानकारी नहीं है. इस मामले में मैं SDPO से रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.”

घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. ग्रामीणों और यूट्यूबर समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, मंत्री समर्थक आरोपों को साजिश बता रहें है.प्रशासन ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

First published on: Sep 15, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.