Bihar Dancers Danced with Weapons in hands: बिहार में भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं के डांस का एक वीडियो हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘रंगदार जिला बेतिया हो…’ गाना बज रहा है और हाथ में खिलौने की तरह हथियार लेकर दो नर्तकियां नाच रही हैं। यह वायरल वीडियो बिहार के बेतिया का बताया जा रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति डांस करने वाली लड़कियों के हाथ में हथियार दे रहा है।
हाथ में अवैध हथियार लेकर नर्तकियों ने लगाए ठुमके,जिले में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो,पुलिस जुटी जांच में pic.twitter.com/OhX627po7j
---विज्ञापन---— kailash yadav (@kailash59258155) October 30, 2023
इस तरह के कई वायरल वीडियो पर हो चुकी है कार्रवाई
यह वायरल वीडियो मझौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो को एक X यूजर ने शेयर किया है। इसके पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- पहले घंटों इंतजार कराया, फिर कहते फ्लाइट नहीं जाएगी, भड़के पैसेंजर्स रनवे पर ही धरने पर बैठे
बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं
बता दें कि बिहार में पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और डांस करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अकसर इस तरह के मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथ में हथियार लहराते हुए इन दोनों लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जिस तरह से वायरल हो रहा है। इसमें नर्तकियों के हाथ में एक साथ कई हथियार हैं। इस दौरान अगर गलती से गोली चल जाए तो, किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि हथियार असली हैं या नकली।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस पूरी घटना को लेकर में बेतिया के एसपी डी अमरकेश ने बताया कि हथियार के साथ कुछ लड़कियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।