Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं, चुनाव आयोग ने 243 सीटों पर मतगणना शुरू कर दी है. अब तक सामने आए पोस्टर बैलेट के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है. इस बीच चुनावी नतीजे आने से पहले ही जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ जहां जेडीयू ने अपने कार्यालय पर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर लगाया वहीं, दूसरी ओर जेडीयू ने ‘अलविदा चाचा’ का पोस्टर लगाया. सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियों के पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है.
अब तक सामने आए रुझान में जेडीयू और बीजेपी लीड बनाए हुए है, लेकिन इस बीच पार्टी कार्यालय में पहले से भी जश्न शुरू हो गया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि एक बार फिर से बिहार में नीतीश सरकार बनेगी. ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के पोस्टर से जेडीयू कार्यकर्ताओं ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया, लेकिन विरोधियों ने भी उन्हें पोस्टर से ही जवाब दिया. बिहार में कई जगह ऐसे पोस्टर नजर आए जिस पर लिखा है, ‘अलविदा चाचा’. बिहार में अभी 243 सीटों पर वोट काउंटिंग चल रही है. मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती चल रही है.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए थे. इस बार के चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव नतीजों में महिलाओं की बड़ी भूमिका होगी. शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़त मिली हुई है, जबकि महागठबंधन अभी भी बहुमत की तरफ बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि अब इंतजार खत्म होने वाला है और कुछ ही देर में चुनाव नतीजों में पता चल जाएगा कि इस बार बिहार का ताज किसके सिर सजने वाला है.










