Babubarhi Election Result 2025 LIVE: बाबूबरही सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, जल्द सामने आएंगे रुझान.
Babubarhi Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी सीटों पर मतदान हो चुका है. 14 नवंबर यानी आज सभी सीटों के रिजल्ट आने वाले हैं. आज शाम तक पता लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने वाली है. बता दें कि बिहार में इस बार महागठबंधन और एनडीए के अलावा जनसुराज पार्टी भी मैदान में है. बाबूबरही सीट मधुबनी जिले की है. यहां अब तक 12 विधायक चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि, बीते दो चुनावों से इस सीट की बागडोर जेडीयू के पास ही है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
बाबूबरही विधानसभा सीट से उम्मीदवार
बता दें कि इस सीट से NDA की उम्मीदवारी जेडीयू की मीना कामत को दी गई है. वे 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत चुकी हैं. उस वक्त उन्हें 77,367 वोट मिले थे. भाजपा ने यहां से अपने किसी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया है. महागठबंधन में इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुशवाहा चुने गए हैं. इस सीट पर राजद ने अब तक चार बार जीत दर्ज की है. वहीं, JDU ने तीन बार सीट जीती है. इस सीट से सबसे ज्यादा चर्चित उम्मीदवार देव नारायण रहे हैं. वहीं, महागठबंधन से राजद के अरुण कुशवाहा को टिकट मिला है.
2020 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| मीना कुमारी | जेडीयू | 77,367 (जीत) |
| उमाकांत यादव | राजद | 65,879 (हार) |
2015 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| कपिल देव कामत | जेडीयू | 61,486 (जीत) |
| बिनोद कुमार सिंह | एलजेपी | 41,219 (हार) |
साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े
जदयू ने इस सीट पर हाल ही में पकड़ बनाई है. पार्टी ने 2020 में मीना कुमारी (कामत) को टिकट दिया था जिन्होंने राजद के उम्मीदवार उमाकांत यादव को 11,488 मतों से हराया था. 2020 में मीना कुमारी को कुल 77,367 वोट मिले थे. वहीं, राजद प्रत्याशी उमाकांत यादव को यहां से 65,879 वोट मिले थे. वहीं, 2015 में कपिल देव कमत ने जदयू से इस सीट पर जीत हासिल की थी उन्हें उस वक्त 61,486 वोट मिले थे. वहीं उनके सामने लोजपा के विनोद कुमार सिंह थे, जिन्हें 41,219 वोट पड़े थे.
बाबूबरही सीट के जातीय समीकरण
बाबूबरही सीट के जातीय समीकरण मुख्य रूप सेयादव, मुस्लिम, अनुसूचित जाति (SC), ब्राह्मण, भूमिहार, और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC/EBC) पर आधारित है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बाबूबरही में कुल 3,14,309 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें 44,789 अनुसूचित जाति और 35,516 मुस्लिम मतदाता शामिल थे. यादव समुदाय सबसे बड़ा वोटर है, जिनकी संख्या 45,574 थी.










